GBN24- संतोश कामत
आज दिनांक:14/02/2022 दिन सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई निर्मली के द्वारा पुलवामा हमला में शहिद हुए मां भारती के वीर सपूतों के तीसरी वर्षी मेन रोड स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर में सभी अभाविप कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर नम आंखों से सभी ने नमन किया तथा मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

जिला संयोजक मिथिलेश यादव एवं नगर मंत्री नगर मंत्री कृष्णा कन्हैया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला स्थित अवंतिपोरा इलाके में 14 फरवरी 2019 को आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों के एक काफिले पर बड़ा हमला किया था। हमले में 40 जवान शहीद, जबकि कई अन्य घायल हुए थे।

आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटक लदी कार को जवानों के काफिले की बस से टकराकर, इस हमले को अंजाम दिया था। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।मौके पर पूर्व नगर मंत्री सुरज कुमार साह, नगर सह मंत्री अंकुश आयुष, नगर सोशल मीडिया संयोजक नीतीश कामत, श्रवण, विक्की, रोहित, रामबहादुर कामत आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।