सोनम सिंह
Raayan Box Office Collection: इन दिनों सिनेमाघरों में एक से एक बढ़कर फिल्में आ रहीं हैं और बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रहीं हैं. इन्हीं दिनों सिनेमाघरों में एक और साउथ फिल्म की भी एंट्री हो गई जो बॉक्स ऑफिस (Raayan Box Office Collection) पर खूब अच्छी-खासी कमाई करती हुई दिख रही है. ये फिल्म अपने 6 दिनों में ही अपने बजट को पूरा करती हुई नजर आ रही है.
बता दें की सिनेमाघरों में इन दिनों खूब मनोरंजन का मेंला लगा हुआ हैं. कई सारी एक से एक बढ़कर फिल्में धमाकेदार एंट्री के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाती हुई नजर आ रहीं हैं. इसी के साथ एक और फिल्म ने सनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री की है. जिसने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तावड़-तोड़ कमाई की शूरूआत कर दी है और खूब अच्छी-खासी कमाई कर रही है.
अभी अगर इसके 6 दिन की कमाई की बात करें तो इसने अपने छठे दिन भी खूब अच्छी कमाई की है.यह फिल्म अपने पांच दिनों में ही सैकनिल्क के मुताबिक लगभग 53 करोंड की कमाई कर चुकी है. भारत में इसने 50 करोड़ का आंकडा पूरा कर लिया है और अगर वर्ल्डवाइड की बात करें तो वर्ल्डवाइड में भी खूब धमाका मचा रही है और काफी आच्छा-खासा कमा रही है
फिल्म की कास्ट टीम
ये फिल्म 26 जुलाई को लगभग 1600 सो स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी. जिसने लोगों को खूब मनोरंजित कर उनका दिल जीता. इसलिए अभी तक इसके बॉक्स ऑफिस पर लोगों की खूब भीड़ लगी हुई है और सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ती जा रही है. इसकी कास्ट टीम की बात करें तो इसमें आपको संदीप किशन,एसजे सूर्या, अपर्णा बालमुरली, कालिदास जयराम, दुशारा विजयन,सरवनन और प्रकाश राज को मिलाकर शानदार कलाकारों की टीम नजर आएगी.
अभी तक इतनी कर चुकी है कमाई
अगर हम इसकी कमाई की बात करें की अभी तक इसने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है तो इसने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर इसकी टोटल कमाई 57 करोड़ रुपये की हो चुकी हैं. वहीं अगर देखें कि, इसने अपने छटे दिन कितनी कमाई की है तो सैकनिल्क के मुताबिक रायन’ ने सभी भाषाओं में टोटल कलेक्शन चार करोड़ रूपय का किया है और इसने बुधवार को यानि बीते दिन 31 जुलाई 2024 को इसके तमिल ऑक्यूपेंसी दिनभर में अलग-अलग रही है.
देखा जाए तो इसने सुबह के शो में 14.27%, दोपहर में 19.50%, शाम में 20.82% और रात को 24.03% रहा है. इसका टोटल ऑक्यूपेंसी 19.66% रहा है. उसी दिन अगर इसके दूसरी भाषा में देखें तो इसकी तेलुगु भाषा में ऑक्यूपेंसी 16.26% रही थी और वहीं इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 9.18% रही.अगर इसके बजट की बात करें तो इस फिल्म को बनाने में 90 करोंड़ का खर्चा हुआ है.
फिल्म ‘Raayan’ की ये है कहानी
अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जिसके परिवार की हत्या कर दी जाती हैं और फिर वो अपने परिवार वालों की हत्या का बदला लेने की सोचता है और अंडरवर्ल्ड में फंस जाता है. इस फिल्म को धनुष द्वारा डायरेक्ट किया गया और एआर रहमान का म्यूजिक दिया गया है. इसके स्क्रीनप्ले और रिवेंज ड्रामा के लिए इसे लोग खूब सराहा रहे हैं.