Friday, September 20, 2024

Rafah में इजराइली सेना का विध्वंसक अटैक, 37 लोगों की हुई मौत

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

दीर अल बलाह: पिछले दिनों इजराइल पर गाजा के घातक अटैक के बाद इजराइल लगातार गाजा के Rafah शहर पर हमला कर रहा है Rafah शहर पर सोमवार रात और मंगलवार को हुए हमले में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई है। चश्मदीदों, आपात सेवा कर्मियों और अस्पताल के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है। यह वही इलाका है जहां कुछ दिन पहले फलस्तीनियों के शिविर में आग लग गई थी।

warr 1

इजराइली सेना ने कहा है कि रविवार को फलस्तीनियों के शिविर में लगी आग संभवतः फलस्तीनी आतंकवादियों के हथियारों से हुए दूसरे विस्फोटों के कारण लगी होगी। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नही टल पाया है और अभी भी इसकी जांच की जा रही है, लेकिन हमास के दो आतंकवादियों को निशाना बनाने मे बहुत छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। इस हमले से आग लगने की संभावना कम है।

हमले हुए तेज

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार हमले से 45 लोगों की मौत हो गई थी। गाजा के स्थानीय लोगों ने बताया कि दक्षिणी गाजा नगर में लड़ाई तेज और घातक हो गई है। मई में शुरू हुए इजराइली हमलों से अबतक 10 लाख लोग Rafah से भाग चुके हैं। इनमें से ज्यादातर लोग दोनो देशों की जंग की वजह से पहले ही विस्थापित हो चुके हैं और वो जंग से तबाह इलाकों में शिविरों में शरण ले रहे हैं।

अमेरिका और इजराइल के अन्य सहयोगियों ने रफह में पूर्ण हमले के खिलाफ चेतावनी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने कहा है कि ऐसा करना सीमा लांघना होगा और ऐसे हमले के लिए हथियार देने से इनकार कर दिया था।

सैन्य कार्रवाई नहीं रुकेगी

अंतरराष्ट्रीय अदालत ने शुक्रवार इजराइल से Rafah पर हमला रोकने को कहा था। हालांकि, अदालत के पास खुद के आदेश को लागू कराने की कोई शक्ति नहीं है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमला जारी रखने का संकल्प लेते हुए कहा है कि उनके सैन्यकर्मी हमास को खत्म करने और बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त कराने के लिए Rafah जाएंगे। बता दें कि नया हमला उसी इलाके में किया गया है जहां रविवार रात को हमास के एक कथित परिसर को निशाना बनाया गया था। नेतन्याहू ने कहा कि रविवार को बहुत ‘दुखद हादसा’ हुआ जबकि सेना ने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रही है।

पश्चिमी हिस्सों में रातभर हुई भारी बमबारी

फलस्तीनी नागरिक सुरक्षा के मुताबिक, इजराइल द्वारा रात में किए गए हमलों में उत्तर पश्चिम Rafah में कुल 16 लोगों की मौत हो गई। इजराइल का कहना है कि वह पूर्वी Rafah जो गाजा-मिस्र सीमा के पास स्थित इलाकों मे सीमित अभियान चला रहा है। मगर स्थानीय निवासियों ने बताया कि Rafah के पश्चिमी हिस्सों में रातभर जबरदस्त भारी बमबारी हुई है। गाजा शहर के निवासी अब्देल रहमान अबू इस्माइल जो दिसंबर से तेल अल-सुल्तान में पनाह ले रहे उन्होने ने कहा कि रात से लेकर सुबह तक विस्फोट की आवाजें सुनाई देती रहीं,, “यह बहुत खौफनाक रात थी।”

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights