Monday, December 23, 2024

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना पर उठाये सवाल, कहा अग्निवीर को शहीद नहीं मानती केंद्र सरकार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

स्नेहा श्रीवास्तव
अग्निवीर (Agniveer): लोकसभा में अग्निवीर योजना पर हंगामा मच गया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस योजना पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने यह भी कहा की उन्होंने हाल ही में Agniveer अजय सिंह के परिवार से बात की। जनवरी में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक लैंडमाइन विस्फोट में अजय सिंह ने सर्वोच्च बलिदान दिया था।

Agniveer को शहीद नहीं मानती केंद्र सरकार: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा ‘उस घर में तीन बहनें बैठी हुईं रो रहीं थीं। मैंने उस युवक की फोटो देखी और उसकी शक्ल फिल्मी कलाकार जैसी थी। छोटे से घर का अग्निवीर लैंडमाइन ब्लास्ट में अग्निवीर शहीद हुआ। मैं उसे शहीद कह सम्बोधित कर रहा हूं परन्तु,नरेंद्र मोदी सरकार उसे शहीद नहीं कहती। नरेंद्र मोदी उसे अग्निवीर कहते हैं। उस घर को पेंशन नहीं मिलेगी। उस घर को मुआवज नहीं मिलेगा, शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा। आम जवान को पेंशन मिलती है और हिंदुस्तान की सरकार आम जवान की मदद करेगी लेकिन अग्निवीर को जवान नहीं कहा जाता है। अग्निवीर, इस्तेमाल करो और फेंको (यूज एंड थ्रो) मजदूर है।’

राहुल गांधी ने Agniveer को सेना नहीं केंद्र सरकार की योजना कहा

राहुल गांधी ने आगे कहा कि अग्निवीर, सेना की नहीं बल्कि केंद्र सरकार की योजना है और केंद्र सरकार जबरदस्ती इस योजना को देश के सैनिकों पर थोप रही है। उन्होंने आगे कहा, ‘चीन की सेना में जवानों को पांच वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाता है, जबकि भारत में अग्निवीरों को छह महीने का प्रशिक्षण दिया जाता है।

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, ‘केंद्र सरकार ने कहीं न कहीं अग्निवीरों के मन में भय पैदा कर दिया है। चीन के प्रशिक्षित सैनिकों के सामने जब छह महीने का प्रशिक्षण प्राप्त अग्निवीर राइफल लेकर खड़ा होता है, तो उसके मन में भय पैदा होता है। केंद्र सरकार एक जवान और दूसरे जवान के बीच में फूट डालने का काम कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक को पेंशन मिलेगी और शहीद का दर्जा मिलेगा और अग्निवीर को ये सब नहीं मिलेगा।’

राहुल गांधी पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पलटवार राहुल गांधी के वार पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पलटवार किया। सदन में राहुल के सवाल का जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा ‘राहुल गांधी झूठ बोलकर सदन को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। मैं सदन को अवगत कराना चाहता हूं कि युद्ध के दौरान अथवा देश की सुरक्षा के दौरान अगर कोई अग्निवीर शहीद होता को केंद्र सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये धनराशि उसके परिवार की सहायता के रूप में दी जाती है।’

उधर गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा सदन में गलत तथ्य पेश किए जा रहे हैं। शाह ने आगे कहा कि राहल गांधी को सदन में झूठ बोलने की अनुमति नहीं होनी चाहिए।

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights