न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में व्यस्त है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी उत्तर प्रदेश (UP) के कन्नौज रैली करने पहुंचे हुए है। रैली में उनका साथ देने अखिलेश यादव भी मौजूद है। इस दौरान रैली को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा है इस बार BJP उत्तर प्रदेश से नहीं जीतेगी।
दरअसल राहुल गांधी ने जनता को संबोधित के दौरान कहा कि, आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी की सबसे बड़ी हार UP में ही होगी। UP ही देश को रास्ता दिखाता है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि, ‘मैं इस बात की गारंटी देता हूं। इस बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले। मैंने कोरोना को लेकर भी कहा था, वह बात सही साबित हुई। और अब ये बात भी सही साबित होगी।’
नरेंद्र मोदी डर गए हैं।
वे इसी डर के मारे अपने मित्रों से कह रहे हैं-
अडानी-अंबानी मुझे बचाओ..
INDIA गठबंधन ने मुझे घेर लिया है। मैं हारने वाला हूं।: @RahulGandhi जी
📍 कन्नौज, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/nRWjuM1fiv
— Congress (@INCIndia) May 10, 2024
राहुल गांधी ने अम्बानी अडानी को भी अपने सम्बोधन में लेट हुए बोला, ‘नरेंद्र मोदी डर गए हैं। वे इसी डर के मारे अपने मित्रों से कह रहे हैं- अडानी-अंबानी मुझे बचाओ। INDIA गठबंधन ने मुझे घेर लिया है। मैं हारने वाला हूं। उन्हें ये भी मालूम है कि अडानी कौनसे टेम्पो में और कैसे पैसा भेजते हैं, लगता है टेम्पो वाला अनुभव प्रधानमंत्री का निजी अनुभव है।
अब ये इधर-उधर भटकाने की कोशिश करेंगे लेकिन हिन्दुस्तान का एक ही मुद्दा है, वह है संविधान की ये किताब। मोदी जी ने मन बनाया है कि व इस किताब को बदल देंगे। मैंने और अखिलेश ने मन बनाया है कि मोदी जी तो छोड़ो, दुनिया की कोई ताकत इसे नहीं छू सकती।’
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की जीत होगी
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कौन जीतेगा इसका एलान कर दिया है। उनका मानना है कि I.N.D.I.A. गठबंधन और अखिलेश यादव की यहां जीत होगी। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा है कि, ”मैं आपको लिखकर देता हूं कि उत्तर प्रदेश में I.N.D.I.A. गठबंधन का तूफान आने वाला है। आप लिखकर ले लें कि भाजपा की सबसे बड़ी हार उत्तर प्रदेश में होने वाली है क्योंकि देश को राह उत्तर प्रदेश दिखाता है। जनता ने अब परिवर्तन का मन बना लिया है’