न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Railway reservation new rule: भारतीय रेल में सफर करने वाले सभी यात्रियों के लिए एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आयी है. खबर यह है कि ट्रेनों में की जाने वाली सभी एडवांस बुकिंग की लिमिट में भारतीय रेल ने एक बड़ा बदलाव किया है. दरअसल एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को रेलवे ने 120 दिनों से कम करके 60 दिन करने का फैसला लिया है. जिसका मतलब यह है कि आप अब से 120 दिन (4 महीने) पहले से टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. आप 2 महीने पहले ही अपनी ट्रेन की सीट को बुक कर सकते हैं.
1 नवंबर, 2024 से लागू होगा ये नया नियम
जैसा की सब जानते हैं कि हर रोज लाखों करोड़ों यात्री भारतीय रेल में सफर करते हैं. ऐसे में उनके लिए वंदे भारत समेत कई ट्रेनें सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं. अक्सर ऐसा होता है कि बहुत से यात्री यात्रा करने की तारीख से 3 से 4 महीने पहले से ही अपनी सीट को बुक कर देते हैं जिससे उन्हें आगे चलकर परेशानी न हो. पर अब वे ऐसा नहीं कर पाएंगे, क्यूंकि 1 नवंबर, 2024 से लागू हो रहे नए नियम (Railway reservation new rule) के बाद ज्यादा से ज्यादा 60 दिन पहले ही वे अपनी सीट को बुक कर पाएंगे.
पहले से बुक की गई टिकट का क्या होगा?
आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर संजय मनोचा ने बताया है कि सभी ट्रेनों में 1 नवंबर, 2024 से एडवांस रिजर्वेशन की मौजूदा लिमिट 120 दिनों से कम करके 60 दिन कर दी जाएगी साथ ही बुकिंग भी इस नए नियम (Railway reservation new rule) के मुताबिक ही की जाएगी. संजय मनोचा ने आगे बताया कि, ”120 दिनों के एआरपी (एडवांस रिजर्वेशन पीरियड) के अंतर्गत 31 अक्टूबर, 2024 तक हुई सभी बुकिंग बरकरार ही रहेंगी. पर 60 दिनों के ARP से परे की गई सभी बुकिंग को कैंसिल करने की अनुमति दी जायगी. इसके अलावा 31 अक्टूबर, 2024 तक आप 4 महीने की एडवांस बुकिंग कर सकते हैं.