- Advertisement -
- Advertisement -
न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Raipur South Assembly By-Election: रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने उप-निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, इससे आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. आपको बता दें कि पूरे जिले में निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं.
इसके साथ ही 9 उड़नदस्ता दल (FST), 12 स्थैतिक निगरानी दल (FST) और 2 वीडियो अवलोकन दल (VVT) भी बनाए गए हैं. इसके अलावा निर्वाचन व्यय पर सख्त निगरानी रखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, रायपुर (Raipur South Assembly By-Election) ने भिन्न-भिन्न इलाकों में 4 स्थैतिक नाके भी लगाए गए हैं. दरअसल ये नाके टिकरापारा थाना के देवपुरी, आजाद चौक थाना के अग्रसेन चौक, पुरानी बस्ती थाना के भाठागांव और कोतवाली थाना के सुभाष स्टेडियम में स्थापित किए गए हैं.