अनूपगढ़ के पतरोडा के पास एक ट्रेलर, स्लीपर कोच बस व एक लोक परिवहन सेवा की बस में टक्कर

0
64

अनूपगढ़ के गांव पतरोडा के पास बुधवार को एक ट्रेलर, एक निजी स्लीपर कोच बस व एक लोक परिवहन सेवा की बस में टक्कर हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रेलर और बस की टक्कर में दो वाहनों के चालक घायल हुए हैं। हालांकि लोक परिवहन सेवा की बस के ज्यादा नुकसान नहीं होने के कारण वह गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गई। वहीं ट्रेलर चालक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि बस के चालक को घड़साना के राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया।

घना कोहरा होने के कारण हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे नंबर 911 अनूपगढ़ बीकानेर मार्ग पर गांव लाखुसर से बजरी से भरा एक ट्रेलर अनूपगढ़ की तरफ आ रहा था तथा एक बस अलवर से अनूपगढ़ होते हुए घड़साना की तरफ जा रही थीं। ट्रेलर चालक ने बताया कि बस ने किसी वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया तो घना कोहरा होने के कारण वह ट्रेलर से टकरा गई। इस दौरान ट्रेलर चालक ने टक्कर होने से रोकने के लिए ब्रेक भी लगाए, लेकिन टक्कर हो गई। वहीं पीछे से आती एक लोक परिवहन सेवा की बस भी निजी स्लीपर बस से टकरा गई लेकिन स्पीड कम होने के कारण लोक परिवहन बस के किसी भी यात्री और चालक को चोटें नहीं आई।

वहीं हादसे में टक्कर होते ही ट्रेलर पलट गया और निजी स्लीपर बस के चालक और ट्रेलर चालक चोटिल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने हादसे की सूचना एंबुलेंस को दी और घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला। हादसे में ट्रेलर चालक गणपत राम पुत्र मांगीलाल को कस्बे के सरकारी अस्पताल और बस चालक को घड़साना के राजकीय अस्पताल लाया गया। वहीं हादसे में घायल ट्रेलर चालक गणपत राम को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here