सोनम सिंह
Rajesh Khanna Last Time Story: राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) जो कि फिल्मी जगत के काफी मशहूर एक्टर रहे चुके हैं. उन्हें अपनी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी की वजह से कई सारे अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. बता दें कि उन्होंने 2012 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके एक दोस्त ने बताया कि उन्होंने अपने आखरी समय (Rajesh Khanna Last Time Story) में अपनी पत्नि का हाथ न थामकर एक दूसरी महिला का हाथ थामा था.
60 और 70 के दशक के जाने-माने अभिनेता सुपरस्टार Rajesh Khanna जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर मीडिया में छाए रहते थे उतना ही ये अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर मीडिया में बने रहते थे. अगर हम उनकी फैन फॉलोइंग की बात करें तो उनकी उस जमाने में काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हुआ करती थी. उस जमाने में लडकियां उनकी इतनी दिवानी थी कि उनके लिए अपने खून से खत लिखकर उन्हें भेजा करती थी और एक बार ऐसा हुआ भी.
दरअसल, एक फीमेल फैंन ने उनके लिए अपने खून से लिखा हुआ लेटर भेजा था. वो अपने जमाने में सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग वाले एक्टर थे. उन्होंने 60 और 70 के दशक में कई सारी सुपरहिट फिल्में की जिसके बाद उन्होंने 1973 में डिंपल कवाडिया से शादी कर ली थी. और 2012 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
Rajesh Khanna ने अपने आखरी वक्त में इस महिला का थामा हाथ
जब राजेश खन्ना अपनी आखिरी सांसे गिन रहे थे तो उस वक्त उन्होंने अपनी पत्नि का हाथ न पकड़कर किसी दूसरी महिला का हाथ थामा हुआ था. इस बात का खुलासा उनके ही एक जिगरी दोस्त ने किया था. जिनका नाम भूपेश रसीन है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जिस दिन राजेश अपनी जिंदगी की आखरी सांसे गिन रह थे, वो दिन मेरी जिंदगी का सबसे दुखभरा दिन था.
मुझे आज भी वो दिन याद हैं कि जब हम उनके आखरी वक्त में उनके पास थे. तो उस समय मैं और अक्षय कुमार उनके पैरों की तरफ थे और उनकी पल्स डिप कर रही थी. उस वक्त उनकी बेटी ट्विंकल और रिंकी उनके दूसरी तरफ खड़ी हुई थी और उनकी पत्नि डिंपल कवाडिया अपनी बेटियों के साथ थी. उस दिन उनके पास एक और महिला थी जिसका नाम अंजू महेंद्रू है वो भी वहीं मौजूद थी और कमरे के गेट के पास खड़ी हुई थी.
राजेश के साथ एक रिश्ते में आ गई थी अंजू
महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि – जिस वक्त मुझे राजेश के निधन की खबर मिली तो सुनते ही मेरी आंखों में आंसु आ गए थे. उसी वक्त मुझे अंजू की याद आ गई थी. मैं जानता था कि जब राजेश के निधन की बात अंजू को पता चलेगी तो वो खुद को संभाल नहीं पाएगी और वो बहुत दुखी हो जाएगी. फिर मैंने उसी वक्त रात में ही अंजू से जैसे-तैसे बात कर पाई थी
जिसके बाद मुझे पता चला कि काफी दिनों से वो दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशन में आ गए थे. अंजू ने ही उनकी दवाइयों का ध्यान रखा था और उनके साथ अस्पताल भी जाती थी और जब राजेश अपनी आखरी सांसे गिन रहे थे तो उस वक्त भी राजेश ने अंजू का ही हाथ पकड़कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
राजेश का अंजू के साथ पहले से था ये रिश्ता
अगर बात की जाए कि इन दोनों का रिश्ता क्या था तो बता दें कि अंजू सुपरस्टार राजेश खन्ना की पहले से ही एक्स गर्लफ्रेंड रहे चुकी थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार ये दोनों एक साथ रिलेशनशिप में 7 साल तक एक रहे थे. माना जाता हैं कि जब ये दोनों रिलेशनशिप में थे तो उस वक्त ये दोनों लिवइन रिलेशनशिप में रहते थे.
काफी समय तक साथ रहने के बाद कुछ अन-बन होने के चलते दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. दरअसल, अंजू फिल्मों में काम करती थीं और ये बात राजेश को बिल्कुल भी पसंद नहीं था कि अंजू फिल्मों में काम करें. जिसके बाद इन दोनों में बातें होनी बंद हो गई और दोनों अलग हो गए. इसके बाद राजेश डिंपल कपाड़िया के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए.