शिखर
न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में चार रनों से मात दी है। इस मैच में KKR के लिए हर्षित राणा (Harshit Rana) ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने आखिरी ओवर में 13 रन बचाकर केकेआर को जीत दिलाई। लेकिन अब मैच में की गईं दो गलतियों की वजह से हर्षित राणा पर बड़ा एक्शन लिया गया है और उन पर जुर्माना लगाय गया है।
Harshit Rana पर लगा जुर्माना
अब हर्षित राणा पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का कुल 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के दो अपराध किए। उन पर दो संबंधित अपराधों के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत और 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। हर्षित ने इन दोनों अपराधों को स्वीकार कर लिया है और उन्होंने रेफरी की सजा स्वीकार कर ली है।
मयंक अग्रवाल को किया था फ्लाइंग किस का इशारा
हर्षित राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर मयंक अग्रवाल को एक बाउंसर डाली, जिसे मयंक ने खेला। लेकिन इस गेंद पर रिंकू सिंह ने उनका शानदार कैच पकड़ लिया। इसके बाद हर्षित ने मयंक की तरफ फ्लाइंग किस का इशारा किया था। इसके बाद मयंक अग्रवाल उन्हें घूरते हुए पवेलियन लौट गए, लेकिन उन्होंने कुछ कहा नहीं। इसी वजह से विवाद ज्यादा नहीं बढ़ पाया।
KKR को दिलाई जीत
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आखिरी दो ओवर्स में जीत के लिए 39 रनों की जरूरत थी। लेकिन केकेआर के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 19वें ओवर में 26 रन लुटा दिए। यहां SRH की जीत आसान लग रही थी, क्योंकि अब हैदराबाद की टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी। लेकिन आखिरी ओवर में हर्षित राणा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 2 विकेट भी हासिल किए। उन्होंने मैच में चार ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वह केकेआर की जीत में सबसे बड़े हीरो साबित हुए।