Wednesday, February 12, 2025

Ranbir Singh viral video: रणवीर सिंह ने लुटा फैंस का दिल, भीड़ में रोती बच्ची को गोद में उठाकर पोछे आंसू

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शशिकला

Ranbir Singh viral video: बॉलीवुड(Bollywood) के सुपरस्टार रणवीर सिंह(Ranveer Singh)की फिल्म ‘सिंघम एगेन'(Singham Again) का ट्रेलर इन दिनों धूम मचा रहा है. ट्रेलर लॉन्च के बाद से फिल्म खूब सुर्खियां बटोर रहा है. लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी लेकिन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) इस इवेंट शामिल नहीं हुईं. क्योंकि वो हाल ही में मां बनी हैं और अपना पूरा समय अपने बच्चे के साथ बिताना चाहतीं हैं. वैसे दीपिका की कमी को रणवीर सिंह ने पूरा कर दिया है.

फिल्म के लॉन्च इवेंट से उनका एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडिओ को देख कर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि रणवीर बेबी गर्ल के पापा बनने के बाद पहले से काफी चेंज हुए हैं. दरअसल वायरल वीडियो में उनका प्यार भीड़ में रो रही एक बच्ची के लिए देखने को मिला.

क्या है पूरा मामला

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सैकड़ों लोगो के भीड़ के बीच एक बच्ची फंसी हुई है और वो जोर-जोर से रो रही है. रणवीर सिंह ये देखते ही झट से बच्ची के पास जाते हैं और उसे गोद में उठा लेते है. बच्ची का आंसू पोछने के बाद वहां मौजूद एक महिला से उसे बाहर ले जाने को कहते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

एक्टर ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि बच्ची(Baby girl) वहां से सुरक्षित बाहर निकल जाए. इतना ही नहीं रणवीर ने बच्ची के चेहरे पर हाथ फेरते हुए उसके सिर पर हाथ भी रखा. इस दौरान वहां मौजूद लोग एक्टर के साथ फोटो लेने के लिए भीड़ में शोर करने लगे. रणवीर सिंह का ये क्यूट वीडियो को देखने के बाद फैंस एक्टर की जमकर तारीफ कर रहें हैं.

वीडियो पर आया लोगो का रिएक्शन

एक शख्स ने एक्टर के तारीफ में लिखा, ‘सिंबा अब सुपरमैन बन गया है।’ वहीं एक और यूज़र ने लिखा, ‘ये पापा बनने का असर है।’ तो वहीं कई लोगों ने लिखा कि एक्टर का दिल सोने का है. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक्टर की तारीफ की बाढ़ आई हुई है.

WhatsApp Image 2024 10 08 at 3.33.34 PM

दिवाली पर रिलीज होगी ‘सिंघम अगेन (Singham Again)

आपको बता दें कि, इस दीवाली पर ‘सिंघम अगेन’ रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सिंघम अगेन की टक्कर ‘भूल भुलैया 3’ से होगी. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अजय देवगन एक साथ धांसू अवतार में नज़र आएंगे.

WhatsApp Image 2024 10 08 at 3.34.11 PM

इस फिल्म का फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे और इसके ट्रेलर के सामने आने के बाद से ही फैंस की बेकरारी अब और ज्यादा बढ़ गई है. फिल्म में अजय देवगन सिंघम के किरदार में नजर आएंगे, वहीं दीपिका लेडी सिंघम शक्ति सिंह के किरदार को निभाती हुयी में दिखेंगी. रणवीर सिंह सिंबा के किरदार में और अक्षय कुमार सूर्यवंशी के रोल में एक्शन करते हुए नज़र आएंगे.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights