न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Rang Parab Series: छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखने तथा उसे बढ़ावा देने के लिए ‘रंग पर्व’ नाट्य श्रृंखला आयोजित किया जा रहा है. आपको बतादें कि यह आयोजन रायपुर के महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर में 22 से 24 अगस्त 2024 तक खुले मंच पर होने वाला है.
दरअसल, यह आयोजन तीन दिन के लिए होगा और इस में छत्तीसगढ़ की जनजातीय व लोक संस्कृति (Rang Parab Series) को नाटकों के जरिये दर्शकों दिखाया जाएगा.
इसका पहला दिन 22 अगस्त 2024 को है, जिसमें ‘गोदना’ नामक नाटक में देवार जनजाति की जीवन शैली, संस्कृति और कला को दर्शाया जाएगा, और इसे श्री गौतम चौबे प्रस्तुत करेंगे.
इसका दूसरा दिन 23 अगस्त 2024 को है, ‘कलंकार’ नामक नाटक में सामान्य लोक कलाकारों की सच्ची घटनाओं को दर्शाया जाएगा और इसका निर्देशन श्री नरेंद्र जलंधरिया करेंगे.
इसका आखिरी व अंतिम दिन, 24 अगस्त 2024 को ‘आदिगाथा’ नामक नाटक के जरिए सीताबेंगरा की पुराने इतिहास तथा कालीदास के मेघदूत से जुड़ी कला-संस्कृति को दर्शाया जाएगा, और इसे श्री किशोर वैभव जायसवाल प्रस्तुत करेंगे.
नाट्य श्रृंखला (Rang Parab Series) का उद्देश्य यह है कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना साथ ही लोगों के बीच इसे फैलाना है. शाम 7 बजे से सभी प्रस्तुतियां शुरू होंगी.