स्टाॅक मार्केट अनिश्चितताओं से भरा बाजार है। यहां एक झटके में निवेशकों का करोडों रुपये डूब जाते हैं। वहीं, कुछ मिनटों में लोग मालामाल हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को Rattanindia Enterprises के स्टाॅक के साथ। कंपनी में निवेश करने वाले लोगों की किस्मत महज 6 महीने में ही बदल गई। इस दौरान शेयर के भाव में 841% का इजाफा देखने को मिला है।
पिछले 6 महिने में सेंसेक्स में 19.57% का इजाफा देखने को मिला है। जबकि इस दौरान रतन इंडिया एंटरप्राइजेज के एक शेयर की कीमत 4.95 रुपये से बढ़कर 46.6 रुपये हो गई है। यानी अगर किसी निवेशक ने 30 अप्रैल को 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो आज के समय में वह बढ़कर 9.41 लाख रुपये हो गया होगा। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 653.87% की तेजी देखी गई है। वहीं, साल के शुरुआत से अबतक 548.89% का इजाफा हुआ है।