Rattanindia Enterprises : सिर्फ 6 महीने में बदली निवेशकों की किस्मत, 1 लाख बढ़कर 9.41 लाख रुपये हुआ

0
153

स्टाॅक मार्केट अनिश्चितताओं से भरा बाजार है। यहां एक झटके में निवेशकों का करोडों रुपये डूब जाते हैं। वहीं, कुछ मिनटों में लोग मालामाल हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को Rattanindia Enterprises के स्टाॅक के साथ। कंपनी में निवेश करने वाले लोगों की किस्मत महज 6 महीने में ही बदल गई। इस दौरान शेयर के भाव में 841% का इजाफा देखने को मिला है। 

पिछले 6 महिने में सेंसेक्स में 19.57% का इजाफा देखने को मिला है। जबकि इस दौरान रतन इंडिया एंटरप्राइजेज के एक शेयर की कीमत 4.95 रुपये से बढ़कर 46.6 रुपये हो गई है। यानी अगर किसी निवेशक ने 30 अप्रैल को 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो आज के समय में वह बढ़कर 9.41 लाख रुपये हो गया होगा। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 653.87% की तेजी देखी गई है। वहीं, साल के शुरुआत से अबतक 548.89% का इजाफा हुआ है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here