प्रीत
RBI Gold Reserve: इस साल की पहली 2 तिमाहियों को देखा जाये तो 2024 की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल-जून में दुनियाभर के सेंट्र्ल बैंकों ने 183 टन सोने की खरीदारी की है जो अप्रैल-जून के मुकाबले छह फीसदी तक ज्यादा है.
दुनियाभर में जारी भूराजनीतिक तनाव के बीच तमाम सेंट्रल बैंकों (central banks) में गोल्ड की खरीदारी में भारी इजाफा किया जा रहा है. मौजूदा हालात के बीच सभी देशों के केंद्रीय बैंक अपने खजाने में सोने की मात्रा को बढ़ाने की होड़ में लगे होये हैं. RBI Gold Reserve मामले में अप्रैल-जून 2024 में RBI तो संयुक्त तौर पर पहले स्थान पर पहुंच गया है.
RBI Gold Reserve आखिर ये खरीदारी कितनी ज्यादा हो रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन बैंकों ने इस साल के पहले छह महीने में ही 483 टन सोना को खरीद लिया है जो एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. जनवरी से जून तक इन बैंकों ने 2023 की पहली छमाही के 460 टन सोने के मुकाबले 5 फीसदी ज्यादा गोल्ड की खरीदारी की है.
RBI ने खरीदा है सबसे ज्यादा गोल्ड! [RBI Gold Reserve]
अब जानते हैं कि साल की दूसरी तिमाही में सबसे ज्यादा गोल्ड खरीदने के मामले में किन देशों के सेंट्रल बैंक आगे रहे है. डेटा के मुताबिक नेशनल बैंक ऑफ पोलैंड और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया संयुक्त रूप से पहले नंबर पर नजर आ रहे है. जिन्होंने अब तक 19-19 टन सोने की खरीदारी की है.
इसी के साथ तुर्की का सेंट्रल बैंक15 टन गोल्ड खरीदकर तीसरे नंबर पर आ रहा है हालांकि ये साल के पहले छह महीने में 45 टन सोना खरीद चुका है. जॉर्डन, कतर, रूस, उजबेकिस्तान, किर्गीजस्तान इराक और चेक रिपब्लिक के केंद्रीय बैंकों ने भी दूसरी तिमाही में काफी अधिक सोने की खरीदारी की है. वहीं चीन के सेंट्रल बैंक ने सोने की खरीदारी में थोड़ी कमी की है.
गोल्ड खरीदारी का कीमतों पर दिखा असर
RBI Gold Reserve:सेंट्रल बैंकों की इस जबरदस्त खरीदारी के साथ ही दूसर कई वजहों से गोल़्ड मार्केट पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है. जैसे की अमेरिकी करेंसी यानी डॉलर का मूवमेंट, महंगाई और गोल्ड जूलरी की अधिक डिमांड. इस साल गोल्ड की कीमतों में तेजी की एक वजह सेंट्रल बैंकों की बड़े पैमाने पर की गई सोने की खरीदारी भी है. सोने का उत्पादन करने वाले देशों में चीन, ऑस्ट्रेलिया, रूस, कनाडा और अमेरिका शामिल हैं.