न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
शशिकाल दुषाद
Rekha Birthday: अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री रेखा (Actress Rekha) आज अपना 70 वां जन्मदिन मना रहीं हैं. जन्मदिन के इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर तमाम फैन्स भी रेखा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. रेखा बॉलीवुड की ऐसी पहली अभिनेत्री हैं जो साउथ सिनेमा में राज कर बॉलीवुड फिल्में करने आईं थीं. रेखा ने अपने दमदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड पर भी राज किया है.
3 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी एक्ट्रेस रेखा बॉलीवुड (Rekha Birthday) की ऑल टाइम फेवरिट अभिनेत्रियों में से एक हैं. आज ही के दिन 1954 को रेखा का जन्म हुआ था. रेखा के पिता गणेशन एक अभिनेता थे और उनकी मां जिमनी भी तमिल फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस थीं.
यही कारण है कि रेखा ने भी अपने पेरेंट्स की तरह एक्टिंग की दुनिया चुनी और साल 1966 में वह पहली बार बतौर बाल कलाकार ‘रंगुला रत्नम’ (Rangula Ratnam) नाम की फिल्म में काम किया. यहीं से शुरू हुआ रेखा का सफर और ये आज भी जारी है. रेखा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी और चंद फिल्मों के बाद ही वह बड़ी स्टार बन गईं.
इसके बाद रेखा (Rekha Birthday) ने हिंदी सिनेमा का सफर तय किया और वह मुंबई आ गईं. 1970 में आई फिल्म ‘सावन भादौं’ (Saawan Bhadaun) से बॉलीवुड फिल्मों में काम शुरू किया. इसके बाद रेखा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज हम रेखा के कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे. जिसकी वजह से रेखा कुछ ही दिनों में बड़ी स्टार बन गयी.
- खून भरी मांग: बॉलीवुड डायरेक्टर राकेश रोशन ने साल 1988 में फिल्म खून भरी मांग बनाई थी. इस फिल्म में रेखा ने लीड रोल निभाया था. रेखा के किरदार का नाम आरती सक्सेना था. रेखा के साथ इस फिल्म में कादर खान, कबीर बेदी एके हंगल, विकास आनंद और सोनू वालिया अहम किरदारों में नजर आए थे. इस फिल्म में भी रेखा ने दमदार अभिनय दिखाई और अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया. इस फिल्म के लिए भी एक्ट्रेस रेखा को फिल्म फेयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
- खिलाड़ियों के खिलाड़ी: साल 1996 में उमेश मेहरा की फिल्म ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्ट्रेस रेखा (Rekha Birthday) के साथ बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे. इसके साथ ही अंजना मुमताज, रवीना टंडन, टीकू तसलानिया, देवन वर्मा और दिनेश आनंद जैसे कई दिग्गज कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे. इस फिल्म में भी रेखा ने दमदार अभिनय कर सभी दर्शकों का दिल जीता था. इस फिल्म के लिए भी रेखा को फिल्म फेयर के अवॉर्ड दिया गया था.
- उमराव जान: निर्देशक मुजफ्फर अली की फिल्म ‘उमराव जान’ 1981 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म एक्ट्रेस रेखा के करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अमीरन का किरदार निभाया था. जिसके बाद ये फिल्म रेखा (Rekha Birthday) की पहचान बन गई. इस फिल्म के नाम पर ही रेखा का असल किरदार आज तक मशहूर है. इस फिल्म में रेखा ने एक कव्वाली पर डांस किया जिस पर खूब तालियां बजीं थी. आज भी इस फिल्म और उसके किरदारों के नाम लोगों के जुबान रहते हैं. इस फिल्म के लिए भी रेखा को नेशनल फिल्म फेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.