वंदना
Religious controversy Shahrukh Khan movie: अन्नू कपूर ने शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की ‘चक दे इंडिया(Chak De India) फिल्म पर आरोप लगाया है. धर्म बदलने को लेकर इस फिल्म के मेकर्स किसी तरह का ‘सामुदायिक नैरेटिव’ फिट करने की कोशिश कर रहे थे. जिस पर वो भड़क गए. उन्होंने कहा है कि इसके लिए मेकर्स ने जानबूझकर लीड किरदार का धर्म बदलकर मुस्लिम दिखाया था.
बता दें कि इसमें सुपरस्टार शारुख खान का लीड किरदार, कबीर खान(Kabir Khan), मशहूर इंडिया कोच मीर रंजन नेगी(Mir Ranjan Negi) पर आधारित था. अन्नू कपूर(Annu Kapoor) ने हाल ही में प्रियंका चोपड़ा पर एक बयान दिया था, जिसकी लोग काफी चर्चा कर रहे हैं. अब उन्होंने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया जो विवादास्पद हो सकता है. अन्नू कपूर ने सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ के मेकर्स पर फैक्ट्स को तोड़ मरोड़कर दिखने का गंभीर आरोप भी लगाया है.
धरम बदलने को लेकर अन्नू कपूर ने आरोप लगाया कि इस फिल्म के मेकर्स किसी तरह का ‘सामुदायिक नैरेटिव’ फिट करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि इसके लिए मेकर्स ने जानबूझकर लीड किरदार का धर्म बदलकर मुस्लिम दिखाया था.
बताया कि ANI के साथ एक पॉडकास्ट में अन्नू कपूर ने 2007 में जो फिल्म आयी थी ‘चक दे इंडिया’ के बारे में कहा कि इसमें शाहरुख खान का लीड किरदार, कबीर खान, मशहूर इंडिया कोच मीर रंजन नेगी पर आधारित था. लेकिन उस फिल्म में इसका नाम बदला गया और इसे फिक्शनल ‘कबीर खान’ नाम दे दिया गया.
अन्नू ने कहा, ‘चक दे इंडिया का मुख्य किरदार, मशहूर कोच नेगी साहब पर आधारित था. लेकिन इंडिया में वो मुस्लिमों को अच्छा किरदार दिखाना चाहते हैं और पंडित का मजाक उड़ाते हैं. ये बहुत पुराना आइडिया है जिसपर लेबल लगाने के लिए वो गंगा-जमुनी तहजीब के आइडिया का इस्तेमाल करते हैं.’ बॉलीवुड में अन्नू अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. बता दे हाल ही में उनका एक और बयान इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को लेकर बात की थी.
साथ ही में अन्नू कपूर ने ये भी बतया कि फिल्म ‘7 खून माफ’ में उनकी को-स्टार प्रियंका चोपड़ा, उन्हें किस करने के लिए इसलिए तैयार नहीं थीं क्योंकि वो एक मेनस्ट्रीम स्टार नहीं हैं इस बयान को लेकर भी सोशल मीडिया पर अन्नू कपूर काफी चर्चाओं में चल रहें हैं अन्नू कपूर बॉलीवुड के सीनियर एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने ‘मंडी’, ‘उत्सव’, ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘जॉली एल एल बी 2’ जैसी फिल्मों में भी काफी अच्छा काम किया है.
‘चक दे इंडिया’ को शाहरुख खान की सबसे बेस्ट फिल्म मानी जाती है.साथ ही इस फिल्म में उन्होंने एक हॉकी प्लेयर, कबीर खान का रोल भी किया था, जिसकी एक गलती की वजह से इंडियन टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मैच हार जाती है.बता दें कि इसकी वजह से उसपर देश से गद्दारी करने का आरोप भी लगता है.
कई साल बाद वो अपनी खोई हुई साख वापस पाने के लिए इंडियन महिला टीम का कोच बनता है. कबीर खान के अंडर, लचर और बेहद कमजोर मानी जा रही है महिला हॉकी टीम हॉकी वर्ल्ड कप जीतती हैं, ‘चक दे इंडिया’ सिनेमा लवर्स में एक कल्ट-क्लासिक का दर्जा दिया जाता है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी हिट हुई थी.