न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
T20 वर्ल्ड Cup 2024: Rishabh Pant BCCI के द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में काफी ज्यादा इमोशनल दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में Rishabh Pant कहते है कि मैदान पर इंडियन जर्सी पहनकर वापसी करना एक अलग एहसास है और इस पल को मैंने काफी ज्यादा मिस भी किया। अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मैंने हंसी मजाक करना, उनसे मिलना काफी मिस किया और सभी के साथ अब मैं फिर से टाइम स्पैंड करके काफी इंजॉय कर रहा हूं।
आपको बतादें कि क्रिकेट के मैदान में 18 महीने बाद Rishabh Pant जो की भारतीय टीम के विकेटकीपर, बल्लेबाज है उनकी वापसी हुई है। साल 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद अब बल्लेबाज Rishabh Pant पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले है। Rishabh Pant भारतीय टीम के साथ टी20 विश्व कप 2024 के लिए यूयॉर्क पहुंच चुके हैं, और वहां पहुंचकर उन्होंने टीम के साथ प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है।
बतादें कि Rishabh Pant इसी प्रैक्टिस सेशन के बाद इमोशनल नजर आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीली जर्सी को पहनने का एहसास कुछ अलग ही है। उन्होंने इस समय उस शख्स का भी नाम बताया जिसे NCA के दौरान वह काफी ज्यादा मिस कर रहे थे। और BCCI ने Rishabh Pant कि यह वीडियो अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करी है।
🗣️ Getting back with an Indian jersey 🔛 is a different feeling altogether 🇮🇳@RishabhPant17 is back in the nets for #TeamIndia 🤩
Crucial practice before the #T20WorldCup begins 💪
WATCH 🎥🔽 – By @RajalArora
— BCCI (@BCCI) May 30, 2024
IPL 2024 में Rishabh Pant का ऐसा रहा प्रदर्शन
जैसा कि सब जानते हैं कि आईपीएल (IPL) 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की Rishabh Pant ने कप्तानी की और उन्होंने सिर्फ 13 मैच खेलते हुए तीन अर्धशतक की मदद से 466 रन बनाए थे। और इस समय Rishabh Pant का स्ट्राइक रेट 155 का रहा था। आपको बतादें कि Rishabh Pant का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 88 रन का रहा।