भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए मुंबई इंडियंस (MI) ने कप्तानी से हटा दिया था। उसके बाद से ही रोहित फ्रेंचाइजी से काफी नाराज चल रहे थे. हालांकि, उन्होंने अपनी नाराजगी भले ही जाहिर न की हो लेकिन उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने MI के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) के दिए गए बयान को गलत बताया था। एमआई ने अपना नया कप्तान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बनाया है.
हार्दिक को कप्तान बनाए जाने के बाद से ही मुंबई की फ्रेंचाइजी फैंस के गुस्से का शिकार हो चुकी है. हालांकि, अब ऐसा लगता है कि हार्दिक और रोहित आपस की दुश्मनी भुलाकर आगे बढ़ने की ओर अग्रसर हैं।
दरअसल, IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और इसका पहला मुकाबला CSK और RCB के बीच खेला जाएगा. तो वहीं मुंबई अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च से गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ करेगी। नए सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई के सभी खिलाड़ियों ने नेट्स में अभ्यास किया और इसी कड़ी में कप्तान पांड्या और शर्मा भी शामिल हैं।
दरअसल, एमआई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित और हार्दिक को गले मिलते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी आपस में कुछ बातें करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर फिलहाल तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या पूर्व एमआई कप्तान सारी चीजों को भुलाकर आगे बढ़ चुके हैं और वो फ्रेंचाइजी के इस निर्णय से नाराज नहीं है.
#OneFamily #MumbaiIndians | @hardikpandya7 @ImRo45 pic.twitter.com/eyKSq7WwCV
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 20, 2024
रोहित को कप्तानी से हटाने के बाद ये पहला मौका था जब 31 वर्षीय उनके सामने आए हैं. हालांकि, फिलहाल सभी खिलाड़ी नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। एमआई द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के जरिए फैंस को ये बताने को कोशिश की जा रही है कि कैंप सब कुछ ठीक है. हालांकि, इससे पहले मुंबई की टीम अलीबाग में टीम बॉन्डिंग एक्सरसाइज के लिए पहुंची थी, जहां पर रोहित दिखाई नहीं दिए थे। ऐसे में फिलहाल एक वीडियो आने के बाद से ये नहीं कहा जा सकता कि मुंबई के पूर्व कप्तान ने सारी चीजों को भुला दिया है.