Saturday, November 9, 2024

Safe Delivery Services: गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित प्रसव की बेहतर सुविधा- स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Safe Delivery Services: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सुविधाओं और संसाधनों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Shyam Bihari Jaiswal) के निर्देश पर और भी ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. इसी बीच कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में बलौदाबाजार जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है.
image 86

आपको बता दें कि इस साल जनवरी 2024 से लेकर माह सितंबर तक जिला अस्पताल (Safe Delivery Services) बलौदाबाजार में इन 9 माह में कुल 1816 सफल प्रसव कराए गए हैं. वहीं उक्त प्रसव में से 1354 सामान्य प्रसव एवं 462 सिजेरियन शामिल है. आकस्मिक व पूर्व नियोजित दोनों ही सिजेरियन में सम्मिलित हैं.

जिला अस्पताल बलौदाबाजार के सिविल सर्जन Dr. के. के. टेम्भूरने ने यह बताया कि 3 स्त्री रोग विशेषज्ञों के साथ अस्पताल में कुशल प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं. बता दें कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रसव कक्ष भी यहाँ पर स्थापित है. इसके अलावा नवजात शिशु के देखभाल के लिए खास एस.एन.सी.यू. भी यहां पर स्थापित है.

image 87

अपनी 23 साल की पत्नी को ग्राम खैरा से माह सितंबर में प्रसव पीड़ा पर जिला अस्पताल लेकर आएं नोहर पटेल ने यह बताया कि उन्हे अस्पताल (Safe Delivery Services) आने पर यह बताया गया कि फीटल डिस्ट्रेस की स्थिति है इस स्तिथि में भ्रुण तक ऑक्सीजन पहुँचने में काफी दिक्कत होती है साथ ही बच्चे की धड़कन बढ़ने लगती है. ऐसी हालत में ऑपेरशन के जरिए प्रसव हुआ जिसमें मां व बच्चे दोनों ही स्वस्थ हैं.

मुख्य चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अधिकारी बलौदाबाजार डॉ. राजेश कुमार अवस्थी के मुताबिक एन.क्यू.ए.एस. प्रमाण पत्र धारी संस्था है जिला अस्पताल. यह प्रमाण पत्र उच्च गुणवत्त्तापूर्ण सेवाएँ प्रदान करने की वजह से राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन के बाद मिला है. प्रसव की इस सुविधा को अस्पताल (Safe Delivery Services) में लगातार और भी ज्यादा बेहतर करने का प्रयास इस समय जारी है, ताकि आम जनता को इसका अच्छे से लाभ मिल सके.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights