न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
शशिकला दुशाद
Salman Khan threat again: बॉलीवुड के भाई जान कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा आया है. जिसमें एक्टर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के बदले पांच करोड़ रुपये की मांग की गई है.
मैसेज करने वाले व्यक्ति ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है. उसने मैसेज में ये भी धमकी दी है कि अगर उसकी बात को हल्के में लिया गया तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दकी से भी बुरा होगा. ये मामला सामने आने के बाद मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) के व्हाट्सएप नंबर पर ये धमकी भरा मैसेज आया है. जिसके बाद मुंबई पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. एनसीपी पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान की सुरक्षा पहले और ज्यादा बढ़ा दी गई है.
सलमान के हत्या की साजिश का खुलासा
पिछले कई सालों से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan threat again)को जान से मारने की कई साजिशों का खुलासा हुआ है. उनके घर पर कई बार गोलियां चलाई गईं. सलमान खान को जान से मारने की फिराक में आए शूटर्स पुलिस के हत्थे चढ़े. इन सभी मामलों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया है. गुरुवार 17 अक्तूबर को मुंबई पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन में बिश्नोई गैंग के एक शूटर सुक्खा को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उसे नवी मुंबई लाकर कोर्ट में पेश किया गया. सुक्खा प सलमान खान की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. सुक्खा को बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर बताया जाता है.
यूपी में भी बिश्नोई गैंग का एक शूटर गिरफ्तार
इस मामले के बीच (Salman Khan threat again) एक संयुक्त ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल टीम और यूपी पुलिस ने मथुरा से बिश्नोई गैंग के शूटर योगेश (Yogesh) उर्फ राजू को भी गिरफ्तार किया है. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या से ठीक एक महीने पहले योगेश ने अपने साथी के साथ दिल्ली में नादिर शाह का GK के इलाके में मर्डर किया था. पुलिस की हिरासत में योगेश ने बाबा सिद्दकी की हत्या को जायज ठहराया.