Monday, September 9, 2024

Salman Khan Video: सलमान खान को सोफे से उठने में हुई दिक्कत, वायरल वीडियो देख फैंस हुए परेशान

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सोनम सिंह

Salman Khan Video: फिल्मी जगत के फेमस अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) मुंबई के एक इवेंट में गए हुए थे. जिसमें जब वो सोफे पर बैठे हुए थे और जब वो उस सोफे से उठने की कोशिश करते हैं तो वो कुछ दिक्कत की वजह से उठ नहीं पाते हैं. जिसकी वीडियो (Salman Khan Video ) भी काफी तेजी से वायरल हो रही है.

बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और फिल्मी जगत के खान कहे जाने वाले सलमान खान का इन दिनों एक वीडियो (Salman Khan Video ) सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर उनके फैंस भी काफी परेशान हो गए और वहीं कई यूजर्स ने इस पर कई कमेंट भी किए हैं.

दरअसल पूरी बात ये थी कि जब मुंबई के एक ‘बच्चे बोले मोरिया स्कूल में एक इवेंट’ आयोजित किया गया था. इस इवेंट में एक्टर सलमान खान भी अपनी बहन अलवीरा खान मल्होत्रा (Sister Alvira Khan Malhotra ) के साथ गए थे. जिसमें उनका मुंबई पुलिस ने भी स्वागत किया. इस इवेंट में उन्होंने अपने डांस और गाने से खूब समा भी बांधा.

सलमान खान कि वीडियो देख फैंस हो गए परेशान

उनकी ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें साफ-साफ नजर आ रहा है कि सालमान खान एक सोफे पर बैठे हुए हैं और जब वो सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre ) को अपनी ओर आते हुए देखते हैं तो उनसे मिलने के लिए जब वो उठने की कोशिश करते हैं लेकिन, कुछ प्रॉब्लम की वजह से वो उठ नहीं पाते,और जब सलमान उठ नहीं पाते हैं तो सोनाली बेंद्रे उनके पास खुद जाती हैं और उन्हें गले लगाती हैं वहीं उनकी इस वीडियो (Salman Khan Video )को देखकर उनके फैंस काफी परेशान हो जाते हैं और सोशल मीडिया पर कमेंट करने लगते हैं.

Hum saath saath hai reunion Prem Meets Dr Preeti Salmaan khan meets Sonali bendre ♥️#SalmanKhan #SonaliBendre pic.twitter.com/tAlyvNOnIR— King Kohli 👑 (@CricketfanO9) August 28, 2024

यूजर्स ने दिए ये कमेंट

उनकी इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने अपने-अपने विचार भी सांझा किए. जिसमें एक यूजर ने लिखा है कि ‘ओह माई गॉड..हमारा पसंदीदा एक्टर बूढ़ा हो रहा.’ तो वहीं दूसरे यूजर लिखताहै कि, ‘दिग्गज एक्टर बूढ़े हो रहे हैं.’ वहीं अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘कम ऑन यार, वो 58 के हैं. फिर भी वो ऐसे दिख रहे, सलाम है.’ एक ने लिखा, ‘हमारे बचपन के पसंदीदा हीरो उम्रदराज हो रहे….और हम भी. याद रखो कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता.’

WhatsApp Image 2024 08 29 at 5.25.32 PM
Salman Khan Video: सलमान खान को सोफे से उठने में हुई दिक्कत, वायरल वीडियो देख फैंस हुए परेशान 3

वहीं सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक यूजर लिखता हैं कि, ‘भाई…थके हुए लग रहे और बूढ़े भी. उम्मीद करता हूं वो जल्द ही वापसी करें और लाइटर हो जाएं…शरीर बहुत भारी लग रहा है.’ तो वहीं एक लिखता है कि, ‘इसी प्रोग्राम में सुना भाई की तबीयत ठीक नहीं फिर भी भाई प्रोग्राम में आए.’

WhatsApp Image 2024 08 29 at 5.25.42 PM
Salman Khan Video: सलमान खान को सोफे से उठने में हुई दिक्कत, वायरल वीडियो देख फैंस हुए परेशान 4

‘बच्चे बोले मोरया’ के इवेंट का ये था मकसद

जब ‘बच्चे बोले मोरया’ स्कूल में ये इवेंट हुआ है तो इसका मकसद यही था कि जब कभी भी गणेश उत्सव मनाए तो उस वक्त हर कोई इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति अपने-अपने घर ले कर आए. इस इवेंट में कई बड़ी-बड़ी हस्तियां आईं जिसमें जिसमें सलमान खान,महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis )अपनी पत्नी अमृता फडणवीस (Amrita Fadnavis) के साथ उस इवेंट में शिरकत की थी वहीं, बीएमसी कमिश्नर (BMC commissioner ) और मुंबई पुलिस कमिश्नर (mumbai police commissioner ) भी इस इवेंट में गए थे.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights