Monday, December 23, 2024

Sanjay Raut: ‘अटल बिहारी अगर PM होते तो वे भी लगाते आपातकाल’, संविधान हत्या दिवस पर किया बड़ा दावा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Sanjay Raut on Constitution Assassination Day: 25 जून को भारत सरकार ने ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित कर दिया है, जिसके बाद से ही सियासी विवाद शुरू हो चूका है. इसी बीच भाजपा पर शिवसेना UBT के नेता Sanjay Raut ने हमला किया है.

Screenshot 2024 07 13 152135

दरअसल, शनिवार को Sanjay Raut ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब कोई भी काम बीजेपी के पास नहीं बचा है. 50 वर्ष हो गए हैं और आपातकाल को लोग भूल गए हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए आपातकाल को लगाया गया था क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा का यह एक मामला था.

अटल बिहारी वाजपेयी अगर PM होते, तो

Sanjay Raut ने आगे कहा कि ‘इस देश में आखिर आपातकाल क्यों लगाया गया था? उन्होंने बताया कि कुछ लोग ऐसे थे जो अराजकता को फैलाना चाहते थे. और रामलीला मैदान से एक खुला एलान किया गया कि हमारी सेना और हमारे जवान सरकार के दिए आदेश का पालन न करें. ऐसे हालातों में यदि अटल बिहारी वाजपेयी PM होते, तो वे भी आपातकाल को लागू कर देते.

क्यूंकि राष्ट्रीय सुरक्षा का यह मामला था, कुछ लोग ऐसे थे जो इस देश में बम बना रहे थे और जगह-जगह विस्फोट पर कर रहे थे. Sanjay Raut ने आगे कहा कि मैं यह कहना चाहता हूं कि आपातकाल के बारे में अमित शाह को कुछ भी नहीं पता है. आरएसएस और बाला साहब ठाकरे ने उस वक्त आपातकाल का समर्थन किया था.’

कौन है भाजपा?

Sanjay Raut ने कहा कि ‘कौन है भाजपा? उनके पास कोई काम नहीं है, इसी कारण वे देश के लोगों को भटका रहे हैं. अगर आपातकाल की हम बात करें तो पिछले 10 वर्षों में हर दिन मोदी सरकार का संविधान की हत्या के लिए जाना जाएगा.’

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights