न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Sanjay Raut on Constitution Assassination Day: 25 जून को भारत सरकार ने ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित कर दिया है, जिसके बाद से ही सियासी विवाद शुरू हो चूका है. इसी बीच भाजपा पर शिवसेना UBT के नेता Sanjay Raut ने हमला किया है.
दरअसल, शनिवार को Sanjay Raut ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब कोई भी काम बीजेपी के पास नहीं बचा है. 50 वर्ष हो गए हैं और आपातकाल को लोग भूल गए हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए आपातकाल को लगाया गया था क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा का यह एक मामला था.
अटल बिहारी वाजपेयी अगर PM होते, तो
Sanjay Raut ने आगे कहा कि ‘इस देश में आखिर आपातकाल क्यों लगाया गया था? उन्होंने बताया कि कुछ लोग ऐसे थे जो अराजकता को फैलाना चाहते थे. और रामलीला मैदान से एक खुला एलान किया गया कि हमारी सेना और हमारे जवान सरकार के दिए आदेश का पालन न करें. ऐसे हालातों में यदि अटल बिहारी वाजपेयी PM होते, तो वे भी आपातकाल को लागू कर देते.
क्यूंकि राष्ट्रीय सुरक्षा का यह मामला था, कुछ लोग ऐसे थे जो इस देश में बम बना रहे थे और जगह-जगह विस्फोट पर कर रहे थे. Sanjay Raut ने आगे कहा कि मैं यह कहना चाहता हूं कि आपातकाल के बारे में अमित शाह को कुछ भी नहीं पता है. आरएसएस और बाला साहब ठाकरे ने उस वक्त आपातकाल का समर्थन किया था.’
#WATCH | On June 25 to be observed as Samvidhan Hatya Divas in remembrance of the 1975 Emergency, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “They have no work left. It has been 50 years, people have forgotten the Emergency. Why was Emergency imposed in this country? Some people… pic.twitter.com/2C6I19kDMr
— ANI (@ANI) July 13, 2024
कौन है भाजपा?
Sanjay Raut ने कहा कि ‘कौन है भाजपा? उनके पास कोई काम नहीं है, इसी कारण वे देश के लोगों को भटका रहे हैं. अगर आपातकाल की हम बात करें तो पिछले 10 वर्षों में हर दिन मोदी सरकार का संविधान की हत्या के लिए जाना जाएगा.’