न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Sarfira Box Office Collection: सिनेमाघरों में पिछले 6 दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म “सरफिरा” ने इतने दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखाती हुई नजर नहीं आ रही है.अभी तक इसने उतनी भी कमाई नही की है जितना इस फिल्म को बनाने में खर्च हुआ है और फिल्मों के मुकाबले में सरफिरा (Sarfira) फिल्म पीछे होती हुई दिख रही है.
आपको बता दें की फिल्मी जगत के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar)डिजिटल जमाने में भी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते है. और अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. अपनी फिल्मी लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी मीडिया में छाए रहते है. इन दिनों ये अपनी सरफिरा फिल्म को लेकर मीडिया मे बने हुए है.
इनकी इस फिल्म की बात करें तो अभी तक बॉक्स ऑफिस पर इसने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है जितना इस फिल्म से उम्मींद की गई थी. ये फिल्म उन उम्मीदों पर खरी उतरती हुई नहीं दिख रही है. वहीं एक और 20 दिन पहले सिनेमाघरों में लगी फिल्म कल्कि 2898 AD (Kalki 2898 AD) अभी भी रिकॉर्ड तोड़ कमाइ कर रही है तो सरफिरा फिल्म पिछडती हुई नजर आ रही है.
View this post on Instagram
इतने बजट में बनी फिल्म
अगर हम इसके बजट की बात करें ,की कितने बजट में बनाई गई थी ये फिल्म तो, इसे बनाने में टोटल खर्चा 80 करोड़ का हुआ है लेकिन इसकी ये हालत देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि क्या ये फिल्म उतना कमा पाएगी या नहीं, जितनी इसे बनाने में खर्च हुआ है. ये सवाल लोगों के मन में भी है.अगर इसकी अभी तक की कमाइ की बात करें तो इसने कुछ खास कमाई नहीं की है
टोटल कमाइ की इतनी
सरफिरा की अब तक की कमाई की बात करें तो, इसके पहले दिन की कमाई सिर्फ 2.5 करोड़ की हुई तो वहीं, दूसरे दिन भी इसकी कमाई मे कुछ खास इजाफा नहीं हुआ और इसने दूसरे दिन भी 4.5 करोड़ की कमाई की थी. वहीं इसने अपने पांचवे दिन में 1.95 करोड़ का बिजनस किया और 6वे दिन की कमाइ की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार इसने 1.95 करोड़ के कमाई कर ली है. रिलीज हुई तब से लेकर अब तक के इसके 6 दिनों की टोटल कमाई 15.4 करोड़ की हुई है.
सरफिरा फिल्म की स्टार कास्ट
सरफिरा की बात के किरदोरं कीबात करें तो इसमें ब़ॉलिवु़ के कुमार अक्षय कुमार मेन राल में नतर आएंगें और राधिका मदान, परेश रावल और सीमा बिस्वास मुख्या भुमिका निभाते हुए नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें – एश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाहों ने पकड़ी हवा, कारण बनी अभिषेक का ये रिएक्शन