रिपॉर्ट- संतोश कामत GBN24
निर्मली प्रखंड क्षेत्र के आभा पब्लिक स्कूल निर्मली सुपौल में आयोजित विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.
सोमवार को विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिप्रसाद साह के प्रो डॉ उमा शंकर चौधरी(भौतिक) विशिष्ट अतिथि ‘, डॉ संतोष कुमार (रसायन ),डॉ जय प्रकाश साह पूर्व प्रधानाध्यापक एचपीएस कॉलेज विभा कुमारी पूर्व प्रधानाध्यापिका निर्मली हाई स्कूल ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए निदेशक इंजीनियर आशुतोष कुमार ने कहा कि वर्तमान परिवेश एवं भविष्य में आने वाले ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए नई सोच और नई खोज को विकसित करना विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य है। विज्ञान के ज्ञान से ही ज्वलंत समस्या का समाधान संभव है। कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन से स्कूली बच्चों के क्षमता का विकास और प्रतिस्पद्र्धा की भावना बढ़ती है। विज्ञान के प्रति बच्चों में अभिरूचि पैदा होती है। उन्होंने स्कूली बच्चों के सोच और मॉडल की सराहना की।

बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में हेमोडायलसिसमें बच्चों ने रक्त शुद्धिकरण के बारे में बताया , टेस्ला टावर बच्चों ने वॉयरलैस इलेक्ट्रिसिटी के बारे में बताया किस प्रकार विज्ञान प्रगति कर बिना इलेक्ट्रिसिटी एक जगह से दूसरी जगह जाया जा सकता है संभव है यह प्रदर्शनी में बच्चों ने के द्वारा बताया गया रेन वाटर हार्वेस्टिंग वर्षा का पानी इस्तेमाल के बारे में बताया ड्रिप इरिगेशन सिस्टम कम पानी में ज्यादा ज्यादा खेती कैसे किया जा सकता है