Shahrukh Khan Security Video Viral: बॉलीवुड सितारों का घर और उसकी सुरक्षा अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है. ज्यादातर बॉलीवुड सितारों का घर मुंबई में है और वहां घर के साथ साथ अपनी सुरक्षा के लिए कई गार्ड मौजूद रहते है. सितारों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रहते है या तो उनके पर्सनल सुरक्षा गार्ड(security guard). बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के सुरक्षा गार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल सोशल मीडिया(social media) पर शाहरुख खान अपनी किसी फिल्म के वजह से चर्चा में नही है बल्कि इस बार वह अपने सुरक्षा गार्ड के कारण चर्चा का विषय बने हुए है. बता दें, सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वह शाहरुख खान के घर के बाहर का है. इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि शाहरुख खान के घर के अंदर लाइन से गाड़ियां जा रही है जिसमे एक गाड़ी मुंबई पुलिस की भी है.
इन सबके बिच पीछे से एक ऑटो आ रहा है जिसे रुकने का इशारा शाहरुख खान के सुरक्षा गार्ड द्वारा दिया जाता है लेकिन वह नहीं रुकता जिसके कारण सुरक्षा गार्ड को गुस्सा आ जाता है और वह ऑटो ड्राइवर पर चिल्लाने लगता है. सुरक्षाकर्मी ने ऑटोरिक्शा चालक पर चिल्लाते हुए केजता है कि, ”दिखाई नहीं देता है क्या?” यह नजारा कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है और सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.
“Take a look at the attitude of that watchman for SRK.
Who does he think he is, stopping people from crossing the road for an SRK car?
Mr. SRK, you should really reconsider this man’s behavior.” @iamsrk pic.twitter.com/p8b6EOEbYO— Rattan Dhillon (@ShivrattanDhil1) October 21, 2024
यह वीडियो देख कुछ यूजर्स शाहरुख खान और उनके ड्राइवर को ट्रोल कर रहे है. तो वहीं कुछ यूजर्स सुरक्षाकर्मी को गलत नहीं बता रहे है. वायरल वीडियो के कमेंट बॉक्स में किसी ने लिखा, ”सुरक्षाकर्मी ने ऑटो चालक पर चिल्लाया, उसकी हिम्मत है तो किसी ऑडी वाले पर चिल्ला कर दिखाए.” दूसरे यूजर ने लिखा, ”जब ऑटो चालक देख रहा है कि गाड़ियां मुड़ रही हैं तो उसे खुद ही रुक जाना चाहिए था लेकिन वो भी कम थोड़ी ना था.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”कोई प्रधानमंत्री का काफिला नहीं था जो ट्रैफिक को रोकने की कोशिश की जा रही थी.”