न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Share Market एक ऐसी चीज़ है जो काफी ज्यादा आज के दौर में मशहूर है, खासकर नए ट्रेडर्स और निवेशकों की संख्या 2019 में आये कोरोना के बाद से ही दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है, आपको बतादें की इसमें खास बात ये है की शेयर मार्केट में महिलाएं भी पुरषों से कुछ कम नहीं है, रिपोर्ट की माने तो वुमेन ट्रेडर्स की संख्या भारतीय शेयर बाजार में काफी तेजी के साथ बढ़ती नज़र आ रही है, कहा जा रहा है की महिलाएं केवल खाते ही नहीं खोल रहीं है बल्कि इसके साथ ही उनकी तरफ से हमे पूंजी बाजार में लगातार भागीदारी भी देखने को मिल रही है. और खास बात ये है की जो अकाउंट महिलाओं के द्वारा खोले जा रहे हैं उनकी एक्टिव अकाउंट में भी काफी बढ़ौतरी देखने हो मिल रही है.
शेयर मार्केट में महिलाओं की वृद्धि
आजकल महिलाओं के अंदर जो आजादी को लेकर जोश है साथ ही वुमेन एम्पावरमेंट का जो दौर चल रहा है, उसमे महिलाएं आर्थिक आजादी की सोचती हैं ताकि उन्हें किसी और के सहारे की जरूरत न पड़े और न ही उन्हें किसी और पर निर्भर होना पड़े, बल्कि वे खुद अपने पैरों पर खड़े हो सकें, ये भी एक वजह है शेयर मार्केट में महिलाओं की वृद्धि होने का,और खासकर आमतौर पर महिलाओं को घर के साथ – साथ ऑफिस भी संभालना होता है, इस वजह से कुछ महिलाएं अपना ऑफिस छोर देती हैं और अपने घर – परिवार को संभालती हैं, लेकिन अब शेयर मार्केट की वजह से उन्हें घर बैठकर पैसे कमाने का भी एक अच्छा मौका मिल गया है, इस तरीके से अब ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट जैसी चीज़ों को समझ रही है और इससे जुड़ने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा रही हैं.