न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को काफी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में खुले, वहीं BSE सेंसेक्स 16.32 अंकों की बढ़त के साथ यानि 80,098.30 अंकों पर खुला. इसी प्रकार NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) निफ्टी 67.30 अंकों की तेजी के साथ 24,412.70 अंकों पर खुला. इसके साथ ही सेंसेक्स की 30 में से करीब 22 कंपनियों के शेयरों ने हरे निशान में अपना कारोबार शुरू किया और 8 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले. इसी प्रकार, हरे निशान में निफ्टी 50 की 50 में से 27 कंपनियों के शेयर और लाल निशान में 18 कंपनियों के शेयर खुले. तो वहीं बिना किसी बदलाव के साथ निफ्टी की 5 कंपनियों के शेयर खुले.
बजाज फिनसर्व के शेयर खुले सबसे ज्यादा बढ़त के साथ
आपको बता दें कि शेयर बाजार गिरावट के साथ बुधवार को खुला था और गिरावट के साथ ही बंद भी हो गया था. सबसे अधिक 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स की कंपनियों में मौजूद बजाज फिनसर्व के शेयर (Share Market Opening) खुल गए. एचडीएफसी बैंक के शेयर 0.77 प्रतिशत, जेएसडब्लू के शेयर 0.80 प्रतिशत, टाटा स्टील के शेयर 0.57 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स के शेयर 0.63 प्रतिशत, सनफार्मा के शेयर 0.50 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले.
हरे निशान में इन कंपनियों के शेयर खुले
एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, टाइटन और लार्सन एंड टुब्रो के स्टॉक्स (Share Market Opening) भी आज हरे निशान में खुले.
इसके अलावा बता दें कि आज हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर (Share Market Opening) सबसे अधिक 1.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले हैं. मारुति सुजुकी के शेयर 0.44 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक के शेयर 0.48 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 0.20 प्रतिशत, टीसीएस के शेयर 0.42 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.09 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 0.02 प्रतिशत और पावरग्रिड के शेयर 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले हैं.