शुक्रिया शाही
न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
तीसरी बार MP बनने वाले केरल के तिरुवनन्तपुरम(Thiruvananthapuram) के शशि थरूर (Shashi Tharoor) कांग्रेस के मेंबर और चौथी बार Lok-Sabha Election के लिए खड़े हुए उमीदवार जो की BJP लीडर और केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) के अगेंस्ट में खड़े होते दिखाई देने वाले है और इनके Left- Front Candidate पन्न्यन रवीन्द्रन (Pannyan Ravindran) होने वाले है, इसी लोकसभा चुनाव के दौरान यह अपनी अलग-अलग कैंपेन रन करते हुए दिखाई दे रहे. जिसको लेकर वो अलग-अलग रैली व प्रेस कॉन्फ्रेंस इत्यादि करते हुए नजर आ रहे हैं।
उसी बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया की आप पीएम मोदी के अल्टरनेटिव किसको मानते है? वही सोशल मीडिया और आम जनता के लिए यह एक रोमांचक प्रश्न के तौर पे सामने आ रहा है।
जिसका जवाब उन्होंने सोशल मीडिया पे भी साँझा करते हुए लिखा “संसदीय प्रणाली में यह प्रश्न अप्रासंगिक है। हम किसी व्यक्ति का चुनाव नहीं कर रहे हैं (जैसा कि राष्ट्रपति प्रणाली में होता है), बल्कि एक पार्टी या पार्टियों के गठबंधन का चुनाव कर रहे हैं, जो सिद्धांतों और दृढ़ विश्वासों के एक समूह का प्रतिनिधित्व करता है जो भारत की विविधता, बहुलवाद और समावेशी विकास को संरक्षित करने के लिए अमूल्य हैं,” .
इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का चुनाव एक “माध्यमिक विचार” है। वे किस विशिष्ट व्यक्ति को प्रधानमंत्री पद के लिए चुनेंगे, यह एक द्वितीयक विचार है। हमारे लोकतंत्र और विविधता की रक्षा करना सबसे पहले आता है,”
आपको बतादें श्री थरूर ने कहा कि, अपने कैंपेन की तैयारी बीते कुछ दिनों से करते हुए दिखाए दे रहे है, तिरुवनन्तपुरम के लोकसभा Poll का दूसरा फेज 26 अप्रैल को होने वाला हैं , इस इलेक्शन को लेके काफी आसार लगाए जा रहे है | वही एक तरफ लोगो का मानना है की मोदी की सरकार ही बनने वाली है तो वही दूसरी तरफ लोग मोदी हटाओ, देश बचाओ, रोजगार लाओ के नारे लगाते हुए भी दिखाई दे रहे है |