Sunday, October 6, 2024

Sheikh Hasina’s return efforts: शेख हसीना को बांग्लादेश सरकार वापस लाने के प्रयास में जुटी, आखिर क्या होगा भारत का कदम?

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Sheikh Hasina’s return efforts: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को बांग्लादेश वापस लाने के लिए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अब सक्रिय हो चुकी है. आपको बतादें की रविवार को बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण के वरिष्ठ वकील मोहम्मद ताजुल इस्लाम ने ये कहा कि शेख हसीना को सरकार भारत से प्रत्यर्पित करने के लिए जरुरी कदम उठाने की योजना बना रही है. वहीं छात्रों के द्वारा शेख हसीना पर नेतृत्व किए गए जन आंदोलन के दौरान जो सामूहिक हत्याओं के आरोपों का मुकदमा है उसे चलाने की तैयारी की जा रही है.
S. hasina

सख्त कदम शेख हसीना के खिलाफ

5 अगस्त को विरोध प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना (Sheikh Hasina’s return efforts) ने अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद वह भारत आ गई थीं. छात्रों के द्वारा जुलाई और अगस्त में यह विरोध प्रदर्शन किया गया था, और इसमें बहुत से हिंसक घटनाएं भी हुईं थी. इस बीच सामूहिक हत्याओं के आरोप भी लगाए गए थे, जिनके संबंध में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण शेख हसीना के खिलाफ अब कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रहा है.

bangladesh S. hasina

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की स्वास्थ्य सलाहकार नूरजहां बेगम ने ये बात कही कि एक हजार से ज्यादा लोग शेख हसीना (Sheikh Hasina’s return efforts) के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के दौरान मारे गए हैं और सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं. पिछले महीने बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने हसीना व 9 बाकि लोगों के खिलाफ नरसंहार के आरोपों की जांच शुरू की थी.

बांग्लादेश के प्रसिद्ध अखबार ‘द डेली स्टार’ से मुख्य अभियोजक मोहम्मद ताजुल इस्लाम ने बात करते हुए ये कहा है कि भारत के साथ प्रत्यर्पण संधि का उपयोग शेख हसीना को वापस (Sheikh Hasina’s return efforts) लाने के लिए किया जाएगा. इस्लाम के मुताबिक, सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इन सामूहिक हत्याओं के आरोपों पर निष्पक्ष जांच व सुनवाई हो सके.

shekh

इस मामले को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार काफी गंभीरता से ले रही है. इसके अलावा शेख हसीना को आने वाले दिनों में प्रत्यर्पित करने के लिए औपचारिक कदम उठाए जाएंगे.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights