न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
भाजपा के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व CM Shivraj Singh Chouhan ने कांग्रेस पर निशाना साधा। निशाना साधते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व CM Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि, पूरा देश आज ये सवाल पूछ रहा है कि देश का बंटवारा किसकी वजह से हुआ? पंडित नेहरू और कांग्रेस विभाजन का कारण थे। किसने धारा 370 लगाने का पाप किया? अगर तीन दिन और युद्ध चल जाता तो संपूर्ण कश्मीर हमारा होता। किसकी वजह से POK बना? पंडित जवाहरलाल नेहरू की वजह से बना।
मध्य प्रदेश के पूर्व CM Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि कश्मीर से ना केवल पीएम मोदी के नेतृत्व में धारा 370 हटा बल्कि CAA लागू होने के बाद बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में जो लोग अपमानित हो रहे थे, उन्हें भारत की नागरिकता मिल गयी और मिल रही है।
Delhi: “Former Madhya Pradesh CM and BJP leader Shivraj Singh Chouhan says, “Today, the entire nation is asking who were the culprits of the partition of India? Congress and Pandit Jawaharlal Nehru. Who committed the sin of implementing Article 370? Who created PoK? Congress and Pandit Jawaharlal Nehru. PM Modi and HM Amit Shah have not only abrogated Article 370 but by implementing CAA, Indian citizenship is granted to those who were being humiliated in Pakistan, Bangladesh and Afghanistan…”
#WATCH | Delhi: Former Madhya Pradesh CM and BJP leader Shivraj Singh Chouhan says, “Today, the entire nation is asking who were the culprits of the partition of India? Congress and Pandit Jawaharlal Nehru. Who committed the sin of implementing Article 370? Who created PoK?… pic.twitter.com/BpLrZMZDkr
— ANI (@ANI) May 22, 2024
भारत का अगले छह महीनों में हिस्सा बनेगा POK: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पहले कहा कि पाकिस्तान के लिए अब तो गुलाम जम्मू-कश्मीर को बचाना भी मुश्किल हो रहा है। फिर से मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही भारत का छह माह में गुलाम जम्मू-कश्मीर हिस्सा होगा।