न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
थाना Civil Line क्षेत्र में मंगलवार देर शाम को एक हैवान बना साजिद आरोपी, एक घर में घुसकर आरोपी ने ऐसा खूनी खेल-खेला है जिसको सुनने के बाद आपकी रूह भी कांप उठेगी। दरअसल 2 नाबालिग सगे भाइयों की एक आरोपी ने धारदार हथियार से प्रहार करके बेरहम तरीके में इस वारदात को अंजाम दिया है. और इस दौरान मृतकों का तीसरा भाई जो अपने भाइयों को बचाने की कोशिश कर रहा था वो भी इस दौरान में घायल हो गया. इस वारदात की खबर अलग समुदाय विशेष से जुड़ा होने की वजह से हर जगह आग की तरह फैल गई थी और कुछ ही देर में वहां पर आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी.
चलिए जानते है क्या था मामला–
खबरों के मुताबिक ये बताया जा रहा है की मदद मांगने के इरादे से ये आरोपी उस घर में गया था, जहां उसने चाय पी और पैसे उधार लिए, उसके बाद घर के अंदर मौजूद बच्चों को बड़े ही निर्दयी होकर काट दिया और मार दिया।
इस वारदात के बाद वहां मौजूद भीड़ भड़क उठी और भीड़ ने उस आरोपी को जो इस वारदात को अंजाम देकर भाग गया था, उसे गिरफ्तार करने की मांग करने लगी. बतादें की इस दौरान गुस्सा आये लोगों ने आगजनी और तोड़फोड़ करने की कोशिश भी करी. और Police चौकी पर मृतक के परिजन धरना-प्रदर्शन करने लगे। दोनों बच्चों के शवों को Police ने अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, इसके बाद Police ने उस आरोपी की तलाश जारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस की एक भारी टीम त्यार कर दी गयी थी , ताकि इस मामले की जाँच समय पर हो सके और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जा सके. कुछ ही घंटों में आरोपी साजिद को पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश करी थी, लेकिन जब उस आरोपी ने Police पर हमला करने की कोशिश करी थी तो Police ने उस आरोपी साजिद को मार गिरा दिया।