Friday, December 27, 2024

Smart TV Features: स्मार्ट टीवी बन जाएगा कंप्यूटर, ये टेक्नोलॉजी बचाएगी आपके पैसे

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शशिकला

Smart TV Features: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में एक ऐसी टेक्नोलॉजी लेकर आया है. जिससे आपके घरों के स्मार्ट टीवी (Smart TV) को आसानी से कंप्यूटर (Computer) में बदला जा सकेगा. जियो क्लाउड पीसी (Jio Cloud PC) नाम की यह टेक्नोलॉजी मात्र कुछ रूपये में ही आपके स्मार्ट टीवी को कंप्यूटर में बदल देगी. इसके लिए बस आपको इंटरनेट कनेक्शन, स्मार्ट टी वी, माउस, टाइपिंग की-बोर्ड और जियो क्लाउड पीसी ऐप की जरुरत होगी. इसके आलावा जिनके पास स्मार्ट टीवी नहीं हैं. उनका साधारण टीवी भी जियोफाइबर (Jio Fiber) या जियोएयरफाइबर (Jio Fiber) के साथ आने वाले सेट-टॉप बॉक्स के माध्यम से कंप्यूटर बन सकता हैं.

WhatsApp Image 2024 10 15 at 11.21.08 AM 1 5

इस तकनीक से कर पाएंगे तमाम काम

दरअसल जियो क्लाउड पीसी एक ऐसी टेक्नोलॉजी (Technology) है. जिससे कोई भी टीवी इंटरनेट के द्वारा क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing) से जुड़ सकेगा. इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है. यूज़र को बस ऐप लॉगइन करना होगा. जिसके बाद क्लाउड में स्टोर किया हुआ पूरा डेटा टीवी पर दिखाई देने लगेगा.

इस ऐप के माध्यम से ईमेल, मैसेज, इंटरनेट सर्फिंग, सोशल नेटवर्किंग, स्कूल प्रोजेक्ट्स, ऑफिस प्रेसेंटेशन जैसे कंप्यूटर पर किए जाने वाले कई सारे काम घर के टीवी पर ही आप कर सकेंगे. आसान शब्दों में कहें तो सारा डेटा क्लाउड पर होगा और टीवी के माध्यम से सर्वर, स्टोरेज, नेटवर्किंग, डेटाबेस, सॉफ़्टवेयर और एनालिटिक्स जैसी सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

WhatsApp Image 2024 10 16 at 3.11.14 PM 1

अब कंप्यूटर खरीदने की जरूरत नहीं

भारती में मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए कंप्यूटर खरीदना आसान नहीं होता है. ऐसे में इन परिवारों के लिए यह तकनीक एक वरदान की तरह है. क्योंकि क्लाउड कंप्यूटिंग की क्षमता अपने जरूरत के हिसाब से घटाई और बढ़ाई जा सकती है. यह न केवल सुरक्षित है बल्कि इसमें डेटा रिकवरी भी आम कंप्यूटर के अपेक्षा कहीं ज्यादा आसान है. टीवी के साथ आप इसे अपने मोबाइल पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि कंपनी ने अभी इस ऐप की लॉन्च डेट का एलान नहीं किया है. लेकिन इसे अगले कुछ महीनों में बाजार में उतारा जा सकता है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights