Monday, December 23, 2024

स्मृति ईरानी ने छोड़ा सरकारी बंगला, इन मंत्रियों को भी मिला नोटिस

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Smriti Irani: 2024 का लोकसभा चुनाव सब कुछ बदल कर रख दिया हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी(Smriti Irani) का जहां कभी बोलबाला रहता था आज अमेठी (Amethi) से हार के बाद सबकुछ बदल गया है. अमेठी से मिली हार के बाद आज स्मृति ईरानी ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है. जी हां खबर आ रही है कि स्मृति ईरानी के साथ साथ चार पूर्व केंद्रीय मंत्रियों ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है.

सूत्रों के मुताबिक नए मंत्रियों को बंगले आवंटित करने के संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. जिसमे केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल को 3, कृष्ण मेनन मार्ग स्थित बंगला आवंटित किए जाने की संभावना जताई जा रही है. बता दें यह बंगला इससे पहले पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पास था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति ईरानी ने दिल्ली के लुटियंस क्षेत्र में 28, तुगलक क्रीसेंट स्थित अपना सरकारी आवास अब खाली कर दिया है. ये जानकारी एक अधिकारी ने दी है. अधिकारी ने ये जानकारी देते हुए कहा, स्मृति ईरानी ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपना सरकारी आवास खाली कर दिया हैं.

आपको बता दें, बीते लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election 2024) में स्मृति ईरानी अमेठी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा से लगभग डेढ़ लाख मतों से हार गयी थी. इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव में इसी सीट से यानी अमेठी सीट से स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हराया था. फ़िलहाल अमेठी सीट से इतनी बड़ी हार स्मृति ईरानी के राजनीति करियर के लिए बेहद ही बुरा हो सकता हैं.

इन मंत्रियों को मिला सरकारी आवास खाली करने का नोटिस

जानकारी के लिए बता दें, नई सरकार के गठन के एक महीने के अंदर ही सरकारी आवास खाली कर देना होता है. लेकिन काफी देर हो गया है जिसके कारण कई मंत्रियों के पास सरकारी आवास खाली करने का नोटिस भेजा गया हैं. जिनमे आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, महेंद्रनाथ पांडेय, स्मृति ईरानी, संजीव बालियान, राजीव चंद्रशेखर, कैलाश चौधरी, अजय मिश्रा टेनी, वी मुरलीधरन, निशित प्रामाणिक, सुभाष सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति, रावसाहेब दानवे, कौशल किशोर, भानुप्रताप वर्मा, कपिल पाटिल और भगवंत खुबा का नाम शामिल है

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights