न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Social Media Apps Ban in Bangladesh: बांग्लादेश में इस वक्त सोशल मीडिया ऐप्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और टिकटॉक पर अस्थायी तौर पर अब बैन लगा दिया है. दरअसल, यह फैसला ऐसे वक्त पर लिया गया, जब बांग्लादेश में एक बार फिर से आरक्षण के मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. आपको बतादें कि सोशल मीडिया ऐप्स पर जो बैन (Social Media Apps Ban in Bangladesh) लगाए गए हैं उन्हें लेकर बांग्लादेश सरकार की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान अबतक सामने नहीं आया है.
इन ऐप्स पर लगाया गया बैन
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की सरकार ने बांग्लादेश में सोशल मीडिया ऐप्स जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और टिकटॉक समेत लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप के इस्तेमाल पर अस्थायी तौर से बैन (Social Media Apps Ban in Bangladesh) लगा दिया है. इसके अलावा ग्लोबल आइज न्यूज ने भी इससे पहले यानि शुक्रवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिये इस बैन के बारे में सूचना दी थी.
ग्लोबल आइज की रिपोर्ट से ये जानकारी सामने आयी है कि पूरे देश में शुक्रवार से ही सोशल मीडिया साइट्स पर अस्थायी बैन (Social Media Apps Ban in Bangladesh) लगाया गया है. दोपहर 12 बजे के बाद सरकार ने मेटा के प्लेटफॉर्म का नेटवर्क भी सीमित कर दिया है, साथ ही इंटरनेट की स्पीड भी काफी कम कर दी गई है जिससे वीपीएन का उपयोग करके भी कोई व्यक्ति सोशल मीडिया उपयोग ना कर सके.
पिछले महीने भी लगाई थी रोक
शुक्रवार (2 अगस्त) को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना व उनकी सरकार के खिलाफ फिर से प्रदर्शन शुरू हुए. इससे पहले भी पिछले महीने ये प्रदर्शन हुए थे, जिसके बाद से वहां कर्फ्यू भी लगा दिया गया था.
बतादें कि इसके चलते फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बैन लगाया गया था साथ ही सोशल साइट्स और इंटरनेट पर रोक का फैसला लिया गया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण कोटे के मामले में फैसला आने के बाद से ये मामला थोड़ा सा शांत हो गया था, लेकिन एक फिर से अब विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं.