सोनम सिंह
Son of Sardaar 2 Shoot: फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की नई फिल्म “औरों में कहा दम था” इस महीने में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. वो इस बार अपनी एक और आने वाली फिल्म कि शूटिंग में लगे हुए हैं फिल्म का नाम है “सन ऑफ सरदार 2″(Son of Sardaar 2 Shoot) जिसमें इस बार सोनाक्षी सिन्हा नहीं बल्कि इस बार कोई और हिरोइन के इस रोल में नजर आने वाली है.
इस बॉलीवुड हीरोइन की हुई एंट्री
बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर एक्शन मैन अजय देवगन इन दिनों अपनी रिलीज हुई फिल्म “औरों में कहाँ दम था ” के लिए मीडिया में बने हुए थे. इस बार फिर से अपनी नई आने वाली फिल्म “सन ऑफ सरदार 2” के लिए मीडिया की लाइम-लाइन में बने हुए हैं. उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूटिंग भी गुरुद्वारे में माथा टेक कर शूरू कर दी है. बता दें कि जहां ये इस फिल्म के पहले पार्ट में सन ऑफ सरदर में मशहूर अदाकार सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ मेन रोल करते हुए नजर आए थे तो वहीं, इस बार ये सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर न आकर किसी नई हसीना के साथ नजर आने वाले हैं.
अजय देवगन की इस फिल्म का पहला पार्ट यानी सन ऑफ सरदार फिल्म “मर्यादा रमन्ना” की हिंदी रीमेक हैं जिसे एसएस राजामौली ने निर्देशित किया था. इस फिल्म कि रीमेक बनी सन ऑफ सरदार जो कि 2012 में आई थी और यह एक सुपरहिट फिल्म रह चुकी है. जिसमें एक्शन के साथ-साथ भरपूर ड्रामा भी देखने को मिला था. एक बार फिर से पूरे 12 साल बाद इस फिल्म का दूसरा सिक्वल आ रहा है. जिसकी जानकारी अपने फैंस को देने के लिए अजय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देख कर फैंस काफी खूश नजर आ रह हैं. इस वीडियो में एक नई एक्ट्रेस कि भी झलक दिखाई दे रही है.
The journey of #SonOfSardaar2 begins with prayers, blessings, and an amazing team🔥🙏#JyotiDeshpande @nrpachisia @talrejapravin @KumarMangat @jiostudios @ADFFilms @danishdevgn pic.twitter.com/ZIrIhyCRcg— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 6, 2024
इसी के साथ इस वीडियो में देख सकते हैं कि अजय के लाडले अपने हाथों में क्लैपबोर्ड पकड़े हुए हैं और पोज दे रह है. तो वहीं, फिल्म निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा फिल्म की शूटिंग करते हुए दिखाई दे रह हैं. इसमें लोगों को शॉक तब लगा जब वीडियो में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ढोल बजाती हुई एंट्री लेती हैं और वह पंजाबी रोल में काफी ही खूबसूरत दिख रहीं हैं. यह पूरा वीडियो डांस और मस्ति का है जिसमें सब डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के केप्शन में अजय लिखते हैं कि “सन ऑफ सरदार 2 की यात्रा प्रार्थनाओं, आशीर्वाद और एक अद्भुत टीम के साथ शुरू होती है।”
इस बार ये फेमस एक्टर नहीं होंगे इस फिल्म का हिस्सा
इस फिल्म के पहले पार्ट सन ऑफ सरदार की बात करें तो जहां पहले इस फिल्म में अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha),संजय दत्त (Sanjay Dutt),जूही चावला (Juhi Chawla), तनुजा (Tanuja) और अर्जन बाजवा (Arjan Bajwa) मैंन रोल करते हुए देखे गए थे तो वहीं, इस बार सुनने में आ रहा है कि सन ऑफ सरदार 2 में संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा नजर नहीं आएंगी. सोनाक्षी की जगह मृणाल को कास्ट किया गया है और जो कि इसकी शूटिंग का वीडियो देखकर पता चल ही गया.