न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
प्रीत
Bhau Gang: हरियाणा के सोनीपत में एक बड़ा एनकाउंटर हुआ है, जिसमें भाऊ गैंग (Bhau Gang) के तीन शूटर भी ढेर हो गए. जानकारी के मुताबिक हरियाणा STF और दिल्ली पुलिस संयुक्त रूप से बदमाशों की तलाश कर रही थी.
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के सोनीपत में एसटीएफ सोनीपत व दिल्ली क्राइम ब्रांच के साथ हुई मुठभेड़ मे भाऊ गैंग के तीन शूटर मोके पर ढेर हो गए है. दिल्ली पुलिस की एक टीम बदमाशों का पीछा कर रही थी जिस बीच रस्ते में एसटीएफ सोनीपत की टीम ने सूचना मिलने पर छिन्नौली रोड पर नाका लगा रखा था. नाका पर पुलिस को देख तीनों शूटर ने 25 से 30 राउंड पुलिस पर फायर कर दिए. जिसमें पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की तो तीनों शूटर घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने 3 को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, रात करीब 9 बजे STF सोनीपत प्रभारी योगेंद्र दहिया की टीम और न्यू दिल्ली रेंज क्राइम ब्रांच की एक टीम भी खरखौदा क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात थी. इसी दौरान टीम को एक सूचना मिली कि भाऊ गैंग से जुड़े तीन बदमाश छिन्नौनी रोड से आ रहे हैं. पुलिस को उनके पास हथियार होने की भी सूचना मिली.सूचना मिलते ही दिल्ली की टीम ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया.
वही STF को सूचना मिली तो उनकी टीम ने छिन्नौली रोड पर नाक लगा दिया. कुछ देर बाद सफेद रंग की कार पुलिस को आती नजर आई. जैसे ही STF की टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग भी कर दी.
STF व दिल्ली पुलिस की टीमों ने बदमाशों को जब सरेंडर करने को बोला तो भी वे ताबड़तोड़ फायरिंग करते ही रहे. तीनों शूटर ने मिलकर 25 से 30 गोलियां पुलिस पर चलाईं. जिसके बाद पुलिस ने बाद में अपने बचाव में गोली चलाई तो तीनों शूटर घायल हो गए. पुलिस ने तीनों को खरखौदा के अस्पताल में पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
तीनों शूटर की पहचान हिसार के गांव खारिया निवासी आशीष उर्फ लालू, हिसार के गांव खरड़ निवासी सन्नी खरड़ और सोनीपत के गोहाना के गांव रिंढाना निवासी विक्की के रूप में हुई है. पुलिस ने बदमाशों के पास से पांच पिस्टल व 19 कारतूस भी बरामद किए हैं. ये सारे कारतूस उनकी जेबों में ही बरामद होये है .साथ ही डीसीपी क्राइम ब्रांच एनडीआर दिल्ली अमित गोयल ने कहा कि सोनीपत एसटीएफ व दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम के साथ जिन तीन बदमाशों की मुठभेड़ हुई है.
संयुक्त ऑपरेशन में बदमाशों की गोली लगने से हमारा जवान भी घायल हुआ है. इनमे से दो आरोपी दिल्ली बर्गर किंग हत्याकांड में शामिल थे.साथ हीउन्होंने बताया की पुलिस मामले में हर एक पहलू पर जांच कर रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता लगा कि आशीष पर 20 से अधिक, सन्नी पर 15 व विक्की रिंढाणा पर करीब सात मुकदमे पहले से दर्ज हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में पता लगा कि तीनों पर दो-दो लाख का इनाम भी था.
पुलिस के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि दो शूटर आशीष और विक्की एक और शूटर के साथ कार में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खरखोदा की तरफ जा रहे हैं. सोचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम जिसमें इंस्पेक्टर रामपाल, एसीपी उमेश भर्थवाल और डीसीपी अमित गोयल तुरंत एक्शन में में आ गए और साथ ही उन्होंने ने हरियाणा की एसटीएफ के साथ आरोपियों को पकड़ने के लिए ज्वाइंट टीम बनाई .
आरोपियों की कार को रोहतक चिनौली रोड नाका लगा कर रात में रोका गया. पुलिस को देख आरोपी कार को कच्चे रोड की तरफ भगाने की कोशिश करने लगे, लेकिन तभी कार वह खेत क बिच फंस गई. और फिरआरोपी कार के अंदर से फायरिंग करते हुए बाहर निकले. पुलिस ने उन्हे फायरिंग बंद कर सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन वे नहीं माने और फायरिंग करते रहे. फायरिंग में उनकी जान चली गयी.
यह भी पढ़ें – आखिर क्यों CID ऑफिसर ने अपनी ही प्रेमिका और उसके बच्चे को मारने की रची खौफनाक साजिश, जानिए पूरा मामला