Monday, September 9, 2024

South actor Ravi Teja: सूपरस्टार रवी तेजा अचानक से हुए अस्पताल में भर्ती, नई फिल्म की शूटिंग करने के दौरान हुआ हादसा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

सोनम सिंह

South actor Ravi Teja: साउथ फिल्मी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता रवि तेजा (South actor Ravi Teja) इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. वो अपनी आने वाली नई फिल्म RT75 की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के चलते तेजा इतनी बुरी तरह से घायल हो गए कि जिस वजह से उन्हें अपने हाथ की सर्जरी तक करानी पड़ी.
WhatsApp Image 2024 08 24 at 1.01.35 PM 1
South actor Ravi Teja: सूपरस्टार रवी तेजा अचानक से हुए अस्पताल में भर्ती, नई फिल्म की शूटिंग करने के दौरान हुआ हादसा 5

साउथ फिल्मी जगत के सुपरस्टार रवि तेजा (South actor Ravi Teja) को कौन नहीं जानता है. वो साउथ फिल्मों के काफी फेमस एक्टर हैं और उन्हें तेलुगू में एक अलग ही नाम से जाना जाता है वो नाम है “मास महाराज” जिसके नाम ये फेमस भी हैं वहीं, उन्होंने साउथ की कई सारी सुपरहिट फिल्में भी की हैं. जिन्हें लोगों का खूब प्यार मिला.वो अपने पूरे फिल्मी करियर में एक्शन से लेकर कॉमेडी किरदार तक में अपनी दमदार परफॉर्मेंस देकर किरदार में एक जान सी फूंक देते हैं. जिस वजह उन्होंने अपने फैंस के दिलों में भी एक अलग ही जगह बना रखी है.

हाल ही में इनकी एक फिल्म भी रिलीज हुई है जिसका नाम मिस्टर बच्चन है. उनकी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से ही उन्हें आज हर कोई पहचानता और जानता है लेकिन इन दिनों वो अपनी नई फिल्म RT75 की शूटिंग में लगे हुए थे. जिसे लेककर वो मीडिया में भी बने हुए थे लेकिन एक खबर आ रही है जिसमें बताया जा रहा है वो एक अस्पताल में भर्ती हैं.

रवि तेजा को इस वजह से करानी पड़ी सर्जरी

ravi teja

अभी हाल में एक्टर रवि तेजा (South actor Ravi Teja) के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी उन्हीं के एक रिप्रेजेंटेटिव द्वारा दी गई है. उन्होंने एक स्टेटमेंट दी है जिसमें उन्होंने अभिनेता के घायल होने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अभी जल्द ही आने वाली फिल्म की शूटिंग में एक्टर रवि तेजा काम कर रहे थे. जिसके दौरान उनके दाहिने हाथ में कि मांसपेशी में चोट लगने से वो घायल हो गए थे, जिसे उन्होंने पहले तो नजरआंदाज कर दिया था लेकिन बाद में अपनी चोट को नजरअंदाज करके काम जारी रखना उन्हें काफी भारी पड़ गया.

उन्हें शूटिंग के बीच में अचानक से दर्द शूरू हुआ और हालत गंभीर हो गई. जिसके चलते उन्हें कल यशोदा अस्पताल में सर्जरी कराने के लिए भर्ती करना पड़ा और उनकी सफल सर्जरी कि गई. अब उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में छाह हफ्ते लगेंगे जिसके लिए उन्हें सूटिंग से छह हफ्ते तक दूर रहना पड़ेगा.

रवि तेजा के ठीक होने के लिए फैंस ने मांगी दुआ

WhatsApp Image 2024 08 24 at 1.02.07 PM

बता दें कि रवी तेजा (South actor Ravi Teja) के फैंस को जब उनके घायल होने की बात सोशल मीडिया से पता चली तो वो परेशान हुए और अपने मन पसंद एक्टर रवी के ठीक होने की भगवाल से दुआ कर रहे हैं. उनके कई चहाने वालों ने तो सोशल मीडिया पर भी अपनी-अपनी पोस्ट डालकर अभिनेता के जल्द ठीक होने कि दुआ की है.

WhatsApp Image 2024 08 24 at 1.06.05 PM

इस दिन होगी रिलीज ‘आरटी75’

वहीं अगर हम इनकी अपकमिंग फिल्म ‘आरटी75’ की बात करें तो अभिनेता रवि तेजा (South actor Ravi Teja) अपनी नई फिल्म में श्रीलीला के साथ दोवारा से दिखेंगे. इसी के साथ बता दें कि इन दोनों की जोड़ी को पहले 2022 में आई हिट फिल्म धमाका में देखा गया था वहीं, इस फिल्म को निर्देशित भानु भोगवरपु ने किया है. इस फिल्म ने घोषणा करने के बाद से ही मीडिया में काफी चर्चा बटोरी है. इस फिल्म के रिलीज की बात करें तो आरटी75 को कथित तौर पर जानवरी में आने वाला त्योहार मकरसंक्रांति के दिन 2025 में हो सकती है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights