न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
पार्टी के दो प्रत्याशी मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सामने आए हैं। मंगलवार को सांसद डॉ. एसटी हसन नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं, वहीं बुधवार को खुद को प्रत्याशी बताते हुए रुचिवीरा जो बिजनौर की पूर्व विधायक है उन्होंने नामांकन कराने का दावा किया है। दरअसल मतदान मुरादाबाद में पहले चरण में होने जा रहा है. और नामांकन के लिए बुधवार आखरी दिन है।
अपने गढ़ में SP खुदी मुसीबत में फंस चुकी है. क्यूंकि पार्टी के एक नहीं बल्कि दो-दो प्रत्याशी लोकसभा सीट के लिए सामने आ गए हैं। डॉ. एसटी हसन को SP नेतृत्व ने रविवार को प्रत्याशी के रूप में घोषित कर दिया था. उनकी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव से भी उसी दिन मुलाकात हुई थी। और डॉ. हसन का शहर आने पर रात को स्वागत भी किया गया था. कांग्रेस और SP के नेताओं की मौजूदगी में मंगलवार को उन्होंने ने नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया था।
रुचि वीरा आज करेंगी नामांकन!
रुचि वीरा ने ये कहा है कि “SP के मुखिया अखिलेश जी ने मुझे मुरादाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर सिंबल दिया है”। और ये बोलते हुए वे आगे बताती हैं की “मैं बुधवार को नामांकन कराने पहुंच रही हूं”।
आपको बतादें कि सांसद का टिकट काटा जा रहा है अब यह चर्चा आम हो गयी है । दरअसल शाम को प्रत्याशी होने का दावा रुचि वीरा ने खुद ही किया है। नाम नहीं छापने की शर्त पर पार्टी के बहुत से ऐसे पदाधिकारी भी हैं जो इसे सही बताने लगे हैं। और इस बारे में डॉ. हसन का कहना ये है कि “मैंने तो नामांकन अखिलेश जी के आदेश पर ही करा है। अब दुआ ही कर सकता हूं, खुदा मेरे हक में जो फैसला करेगा वो मुझे मंजूर है”।
रिपोर्टस के मुताबिक पहले चरण में मुरादाबाद में मतदान होना है। जिसके लिए बुधवार को नामांकन करने के लिए आखरी दिन है।