Tuesday, January 14, 2025

Stock Market Crash: ढह गया पूरा शेयर बाजार, एक झटके में 8.51 लाख करोड़ डूबे, ये 10 स्‍टॉक भी बिखर गए

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Stock Market Crash: आज शेयर बाजार में काफी भारी गिरावट देखने को मिली है. दरअसल, 930 अंक BSE Sensex टूटकर 80,220 पर बंद हो गया है, वहीं निफ्टी 50 इंडेक्‍स 310 अंक व 1.25% की गिरावट आई है जिसके बाद यह 24,472 लेवल पर आकर बंद हो गया है. इसके अलावा निफ्टी बैंक भी 700 अंकों से अधिक टूट गया. 29 शेयर रेट अलर्ट पर सभी कारोबार कर रहे थे. सबसे अधिक गिरावट इन शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में करीब 3.29 प्रतिशत की आई है.
WhatsApp Image 2024 10 22 at 5.26.35 PM

बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, JSW Steel, मारुति सुजुकी, एल एंड टी, SBI और टाटा मोटर्स जैसे शेयरों में लगभग 3 फीसदी तक गिरावट आ चुकी है. बता दें कि NSE के 2,825 शेयरों में से करीब 299 शेयर काफी उछाल पर थे, तो वहीं 2,466 शेयर काफी भारी गिरावट (Stock Market Crash) पर रहे. 60 शेयर ही अनचेंज रहे. 52 सप्‍ताह का 48 शेयरों ने नया हाई लगाया है, 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर 150 शेयर थे. 309 शेयर लोअर और 49 शेयर अपर सर्किट पर रहे.

इन सेक्‍टर्स में आयी बड़ी गिरावट

निफ्टी बैंक से लेकर आज हेल्‍थ सेक्‍टर्स तक के स्‍टॉक में काफी ज्यादा मात्रा में गिरावट आयी है. इसके अलावा 4.47 फीसदी की पीएसयू बैंक में कमी आई है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप में ये गिरावट (Stock Market Crash) और भी ज्यादा गंभीर है. बीएसई स्‍मॉलकैप 2,186.12 अंक टूट चूका है साथ ही 1,214.83 अंक की BSE Midcap में गिरावट आई है.

WhatsApp Image 2024 10 15 at 11.21.08 AM 3 2

ये 10 स्‍टॉक बिखर गए

  • आज वर्धमान होल्डिंग्‍स के शेयर अब 14.22% तक टूटकर 4,549.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हो गए हैं
  • 12.34% टूटकर GRSE के शेयर 1581.65 रुपये पर बंद हुए
  • 11 फीसदी गिरकर जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 457.50 पर बंद हुए
  • 11.31% टूटकर अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया के शेयर 5,627.05 रुपये पर बंद हुए
  • 10.48 फीसदी गिरकर सुप्रीम इंडस्‍ट्रीज के शेयर 4,485 रुपये पर बंद हुए
  • 10 फीस दी मझगांव डॉक शिपयार्ड के शेयर टूटकर 4206 रुपये बंद हुए
  • 7 फीसदी एसजेवीएन के शेयर भी गिरकर बंद हुए
  • 7 प्रतिशत टूटकर मैंगलोर रिफाइनरी के शेयर 147 रुपये पर बंद हुए
  • 6.77 फीसदी एनएलसी इंडिया के शेयर गिर गए
  • 7 फीसदी टूटकर पीएनबी के शेयर भी 95 रुपये पर बंद हुए

यह भी पढ़ें: UPI vs UPI Wallet: UPI से UPI वॉलेट ज्यादा सुविधाजनक, बेहतर और सुरक्षित कैसे हो सकता है? जानिए

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights