Saturday, January 18, 2025

आखिर क्यों काटे गए थे गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल के सीन, एक्ट्रेस ने किया ये खुलासा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
सोनम सिंह
Gadar 2: फिल्मी जगत की मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल(Ameesha Patel) ने इन दिनों एक बात का खुलासा करते हुए कहा कि, जब उन्होंने गदर 2 में काम किया था तो उस वक्त फिल्म में से कुछ सींस काट दिए थे जो मनिषा और सनी देओल(Sunny Deol) के थे. उनके इन सींस को फिल्म में डालने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी उसके बाद इन सींस को फिल्म में डाला गया था. उन्होंने बताया कि जब ये सींस डालने की बात हुई तो उस वक्त उनके और फिल्म के निर्माता के बीच खराब रिश्ते और कुछ छोटे- मोटे मतभेद भी चल रहे थे.

फिल्मी जगत के मशहूर अभिनेतत्री Ameesha Patel अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने 2000 के दिनों में काफी सारी सुपरहिट फिल्में दी थी और कई मशहूर अभिनेताओं के साथ काम भी किया. इन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत 2000 में बनी फिल्म कहो न प्यार है से की थी, जिसे काफी प्रसिद्धि भी मिली थी. इस फिल्म में ये फिल्मी जगत के मशहूर कलाकार ऋत्विक रोशन के साथ नजर आई थी.उसके बाद इन्होंने कई सारी फिल्में की लेकिन सबसे ज्यादा इन्हें पहेचान गदर से मिली थी. जिसकी कहानी उस वक्त के बारे में थी जिस वक्त देश आजाद हुआ था और दोनों देशों के बीच लड़ाई-झगड़े चल रहे थे.

बता दें की फिल्म की जानी-मानी अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अपने एक इंटरव्यु में बताया की जब गदर 2 फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो उस दौरान फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा से उनके कुछ मतभेद हो गए थे और जिसकी वजह से उन दोनों के बीच बोल-चाल भी नहीं थी. फिल्म के दौरान अगर निर्देशक अनिल शर्मा को अभिनेत्री से कुछ बात बोलनी होती थी या किसी सीन के बारे में बताना होता था तो अस्सिटंट से कहे कर वो काम या बात कहते थे.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये भी कहा की फिल्म “गदर 2 के सेट पर जब 30-40 दिनों का शेड्यूल हुआ करता था, तो ज्यादातर मैं उनसे बात नहीं करती थी और उस वक्त वो नहीं जानते थे कि अगर मुझे कुछ बात करनी है तो कैसे करें. उस वक्त सिर्फ असिस्टेंट डायरेक्टर्स के द्वार ही मुझसे बात करते थे. यूं ही मेरे और उनके बीच की लड़ाई होती रहती थी और बाद में सबकुछ ठीक हो जाता था.

इंटरव्यू के चलते उन्होंने ने बताया की .मैं और सनी दोनों ही जानते थे कि सीक्वल हमारे कैरेक्टर तारा और सकीना के बारे में होना चाहिए न कि दूसरे कपल के बारे में. बता दें की उन्होंने इशारा उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर के तरफ किया था. उन्होंने कहा, “कई चीज़ें हटा दी गईं जो हमने शूट किए थे. जिसके लिए बाद में हमने लड़ाई लड़ी और वापस लाए. फिल्म का बैलेंस बिगड़ गया था और हम उसमें बैलेंस लेकर आए और गदर का फ्लेवर डाला, जो कि गायब था.

घोस्ट डायरेक्टर के सवाल पर मनीषा का ये जवाब

जब गदर 2 के कुछ हिस्से को मनिषा ने डायरेक्ट करने (घोस्ट डायरेक्शन) के सवाल पर सफाई देते हुए कहा, “मैंने इसका दावा नहीं किया है कि मैंने पूरी फिल्म घोस्ट डायरेक्ट की है. पर हमने कुछ ज़रूरी हिस्से को ठीक किया. कुछ हिस्से को घोस्ट डायरेक्ट किया गया, कुछ ज़रूरी हिस्सों को, जिससे गदर ऑडियंस के लिए अच्छी बनाई जा सके”.

इतने बजट में बनी,कमाई की इतनी

बता दें की गदर 2 का लोग काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. जब इंतजार खत्म हुआ और फिल्म को बड़े पर्दें पर उतारा गया तो इसका क्रेज लोगों को देख कर ही लगाया जा सकता था. कि कितना क्रेज था लागों में इसके लिए.अगर वहीं इसके बजट की बात करें तो इस फिल्म को बनाने में सिर्फ 80 करोड़ का खर्च हुआ था, और जिसने रिलीज होने के 14 दिनों में ही बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. sacnilk के अनुसार इसने अपने पहले हफते में ही 284.63 कमाई कर ली थी और दूसरे में 134.47 करोड़ं का नेट कलेक्शन कर लिया था.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights