Friday, December 27, 2024

सुष्मिता सेन अपनी बेटियों के साथ इन बातों को भी करती हैं शेयर, बोली पेरेंटस को बच्चों के साथ रहना चाहिए फ्रेंडली

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सोनम सिंह

Sushmita Sen Bound With Daughter: फिल्मी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी बेटियों के साथ अच्छे बॉंन्ड को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनकी दो बेटियां हैं जिनमें से एक का नाम रेने (Rene)है और दूसरी का नाम अलीशा (Alisha) हैं. सुष्मिता बताती हैं कि वो अपनी दोनों बेटियों से हर बात शेयर करती हैं और उनकी बेटियां भी अपनी मम्मी यानि सुष्मिता से हर बात शेयर करती हैं.

आपको बता दें की बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को कौन नहीं जानता हैं.उन्हें उनकी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से हर आज हर कोई जानता हैं. उन्होंने 1994 में मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का खिताब भी जीता था. जिसके बाद उन्होंने कई फेमस पोपुलर हिट फिल्मों में भी काम किया. जिसमें इन्हें बेहतरीन एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

इन दिनों वोअपनी बेटियों के साथ रहती हैं. बता दें की एक्ट्रेस सुष्मिता ने अभी तक शादी नहीं की हैं उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया है जिनमें में से बड़ी बेटी को उन्होंने 2000 में गोद लिया था और छोटी बेटी को 2010 में गोद लिया था.उनकी बड़ी बेटी अब बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

Sushmita Sen अपनी बेटियों से खुलकर करती हैं बात

सुष्मिता सेन ने हाल ही में बताते हुए कहा, कि वो अपनी दोनों बेटियों से खुलकर बात करती हैं चाहें टॉपिक कुछ भी हों.उन्होंने ने बताया कि वो अपनी दोनों बेटियों से फिजिकल इंटीमेसी को लेकर भी बेझिझक होकर बात करती हैं. सु्मिता कहती हैं की हर एक बच्चे के लिए बहुत जरूरी होता है फिजिकल इंटीमेसी के बारे में अवेयर होना. इसलिए हर पेरेंटस को अपने बच्चों के साथ दोस्त बनकर रहना चाहिए और उन्हें फिजिकल इंटीमेसी के बारे खुलकार बात करनी चाहिए और उन्हें इसके प्रति जागरूक करना चाहिए.

View this post on Instagram

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

उन्होंने अभी हाल ही में रिया चक्रवर्ती के एक पॉडकास्ट में कहा था कि- अपनी बेटियों के लिए ‘फिजिकल इंटीमेसी को लेकर मुझे कोई टेंशन नहीं हैं वो पहले से ही इसके बारें में पीएचडी कर चुकीं हैं. उन्हें इसके बारे में समझाने की मुझे कोई जरूरत नहीं हैं. वो बताती हैं कि उनकी छोटी बेटी बायोलॉजी कर चुकी हैं और वो इसके टर्म समझती है. मैं उनसे हमेशा बोलती हुं कि क्या हम दोनों इसे जेनेरिक रख सकते हैं? और हमें इसकी टैक्निकेलिटी टोपिक पर बातें करने की कोई ज़रूरत नहीं है.’

इसके बाद सुष्मिता कहती हैं कि मैं अपनी बेटियों और उनके फ्रेडंस को लेकर कोई बात नहीं करती न मैं उनके दोस्तों के बीच में कोई दखल देती हुं. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बेटियों को रिलेशनशिप के बारे में यही एडवाइस दी है कि वो अपने दोस्तों की बातों में आकर ऐसे ही किसी रिश्ते में न आएं.

सुष्मिता ये सलाह देती हैं अपनी बेटियों को

सुष्मिता ने कहा, ‘आप खुद के और अपनी इच्छाओं के बारे में पता कर सकते हैं. इसमें कोई दिक्कत नहीं है. बस इतना ही है कि आखिर में आपको बुरा फील नहीं होना चाहिए. ये बहुत जरुरी है और इसीलिए मत कीजिए क्योंकि किसी ने आपको बोला है. दोस्तों का दवाब था. आपको करना है क्योंकि आप चाहते हो. जिस दिन आप कुछ ऐसा कर रहे हो, जो आप नहीं चाहते हो तो आप गलत रास्ते पर चल रहे हो. तो जब भी आप तैयार हो, आप कुछ करना चाहते हो, मुझसे झूठ मत बोलो.

यह भी पढ़ें – Akshay Kumar Son’s photo viral: अक्षय कुमार के बेटे की फोटो हुई वायरल,नजर आए एक लड़की के साथ

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights