Sunday, October 6, 2024

Swatantrata Senani Express Stoning: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर हुआ पथराव, बोगियों के शीशे टूटे; हादसे में कई यात्री घायल

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Swatantrata Senani Express Stoning: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन पर बिहार के समस्तीपुर में पथराव होने का मामला सामने आया है. दरअसल यह मामला समस्तीपुर के पास का है जहां गुरुवार की रात को आउटर सिग्नल पर पथराव किया गया है. पथराव के कारण ट्रेन की बहुत सी बोगियों के शीशे टूट चुके हैं. वहीं इसमें पेंट्रीकार के साथ ही उसके बगल की कोच B1 और B2 के शीशे टूटे हुए बताए जा रहे हैं. इसके अलावा स्लीपर कोच में भी पथराव हुआ है, जिसकी वजह से बहुत से यात्री घायल हो चुके हैं, जिनका इलाज समस्तीपुर में ही चल रहा है. आपको बता दें कि ट्रेन 45 मिनट की देरी से इस घटना के बाद मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंची.
image 56

ट्रेन जा रही थी नई दिल्ली

गुरुवार की रात मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर जयनगर से नई दिल्ली की ओर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (Swatantrata Senani Express Stoning) ट्रेन जा रही थी, जिस पर पथराव किया गया था. इस पथराव के कारण बहुत-से यात्रियों को चोट लग गई थी. ऐसे में समस्तीपुर में ही घायल यात्रियों का इलाज कराया गया था.

windopw

गुरुवार की रात को समस्तीपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल पर ऐसे अचानक हुए पथराव से ट्रेन में सवार सभी यात्री काफी ज्यादा दहशत में आ गए. बताया जा रहा है कि ट्रेन पर पथराव (Swatantrata Senani Express Stoning) का यह मामला रात के लगभग 9:45 बजे का है. इस हमले के बाद कुछ देर तक समस्तीपुर में ट्रेन रुकी रही थी, उसके बाद ट्रेन मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई.

अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR हुई दर्ज

image 57

जानकारी के अनुसार अज्ञात लोगों ने आउटर सिग्नल पर पहुंचते ही उस ट्रेन पर पत्थर मारना शुरू कर दिया था. अचानक हुए इस पथराव (Swatantrata Senani Express Stoning) से ट्रेन में सवार यात्री काफी दहशत में आ गए थे. घटना के बाद ट्रेन 45 मिनट की देरी से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची. फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ आरपीएफ समस्तीपुर ने FIR दर्ज कर ली है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights