Monday, September 9, 2024

Swati Maliwal: अरविंद केजरीवाल की पत्नी का पोस्ट देख भड़कीं स्वाति मालीवाल, सोशल मीडिया के जरिए मारा ताना

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ कथित मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार हुए बिभव कुमार(Bibhav Kumar) को लकुच दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी. लगभग 100 दिनों तक जेल में रहने के बाद बिभव कुमार को जमानत मिलते ही दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल(Arvind Kejriwal) की पत्नी ने एक फोटो शेयर किया है,जिसपर स्वाति मालीवाल भड़क गयी है. स्वर्ती मालीवाल ने सोशल मीडिया के जरिये अरविन्द केजरीवाल और उनकी पत्नी को जमकर लताड़ा है.

arvind kejriwal

दरअसल बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर मारपीट की थी. जिसके बाद स्वाति मालीवाल ने उनपर केस कर दिया था जिसके कारण वह अब तक जेल में बंद थे. बिभव कुमार के जमानत मिलने के बाद उनकी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है जो कि अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शेयर किया है. सुनीता केजरीवाल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘सुकून भरा दिन’.

इस पोस्ट को देख स्वाति मालीवाल ने बेहद ही नाराज़गी जताई है. उन्होंने इसपर लिखा, मुख्यमंत्री जी की पत्नी, जो मेरी पिटाई के दौरान घर पे ही थीं, उनको बड़ा “सुकून🤗” महसूस हो रहा है.सुकून इसलिए कि वो आदमी जिसने मुझे उनके घर में पीटा और अभद्रता की, वो शर्तिया बेल पर आया है.

मुख्यमंत्री जी की पत्नी, जो मेरी पिटाई के दौरान घर पे ही थीं, उनको बड़ा “सुकून🤗” महसूस हो रहा है।

सुकून इसलिए कि वो आदमी जिसने मुझे उनके घर में पीटा और अभद्रता की, वो शर्तिया बेल पर आया है।

सबको ये साफ़ संदेश है, महिलाओं को मारो पीटो, उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा… pic.twitter.com/fQ9vNBpwz6— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 4, 2024

सबको ये साफ़ संदेश है, महिलाओं को मारो पीटो, उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा देंगे, पीड़िता को पूरी तरह से बर्बाद करेंगे और कोर्ट में उस आदमी को बचाने के लिए देश के सबसे महँगे वकीलों की फ़ौज खड़ी कर देंगे. जिनको ऐसे लोगों को देखकर सुकून मिलता है उनसे बहन बेटियों की इज़्ज़त की क्या उम्मीद रखनी. प्रभु सब देख रहे हैं, इंसाफ़ होकर रहेगा.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights