न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Taxi-Auto Driver On Strike: दिल्ली एनसीआर में दो दिन यानि कि गुरुवार और शुक्रवार को अगर आपको कहीं निकलना हो तो आप अपनी पूरी तैयारी के साथ निकले वरना ऑटो व टैक्सी चालकों की हड़ताल आपको रास्ते में परेशान कर सकती है. ऐसे में आपको गंतव्य तक जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
2 दिन के लिए ऑटो टैक्सी चालकों की हड़ताल
दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि दिल्ली एनसीआर के ऑटो टैक्सी चालकों ने 22 व 23 अगस्त 2024 को हड़ताल (Taxi-Auto Driver On Strike) की घोषणा कर दी है. इस बीच दो दिनों तक सड़कों पर न उतरने की लगभग चार लाख परिवहन वाहनों की आशंका जताई जा रही है. जिसमें टैक्सी, ऑटो तथा ऐप आधारित कैब सेवा पर भी प्रभाव पड़ेगा.
इस बात की आशंका है कि दो दिनों तक टैक्सी और ऑटो चालकों की हड़ताल से राष्ट्रीय राजधानी की परिवहन व्यवस्था थोड़ी चरमरा सकती है. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि 15 से ज्यादा प्रमुख टैक्सी और ऑटो चालकों ने दिल्ली एनसीआर के दो दिवसीय संयुक्त हड़ताल (Taxi-Auto Driver On Strike) की घोषणा कर दी है.
केंद्र एवं राज्य सरकार इस मनमाने पर नहीं लगा रही रोक-संगठन
आशंका जताई जा रही है कि एक लाख ऑटो व चार लाख टैक्सियां जिनमें से एक लाख से ज्यादा कैब हैं, वे नहीं चलने वाली है. बतादें कि हड़ताल (Taxi-Auto Driver On Strike) करने वाले संगठनों का यह आरोप है कि एक ओर जहां ऐप आधारित कैब सेवा से इन ऑटो टैक्सी चालकों को काफी नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कैब चालकों का ऐप कंपनियां काफी शोषण कर रही हैं और उनसे काफी मोटा कमीशन वसूल रही है.
इसी प्रकार, बाइक टैक्सी एवं ई-रिक्शा से भी ऑटो व टैक्सी चालकों के रोजगार पर नुकसान पहुंच रहा है. इसको लेकर उनका यह कहना है कि इस मनमाने पर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार रोक नहीं लगा रही है. इस वजह से उन्हें चालकों के हित में इस हड़ताल पर जाना पड़ रहा है.