न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
India Vs Zimbabwe: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) जितने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम(Team India) जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच खेलने के लिए बिलकुल तैयार है. इस इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम हरारे के लिए रवाना हो चुकी है. हालांकि इन सबके बीच BCCI के तरफ से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. खबरें आ रही थी कि भारतीय टीम में कुछ बदलाव हो सकता है. जो कि आज खुद BCCI ने टीम को लेकर एक बदलाव किया है.
दरअसल इस इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 6 जून को खेला जाना है. जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान काफी दिन पहले कर दिया गया था. जिसमे पुरे टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथो में शॉपी गयी थी. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने वाली टीम के भी कुल 5 खिलाड़ी इस सीरीज के लिए चुने गए थे. लेकिन बारबाडोस में भारतीय टीम के फसने के कारण BCCI ने अचानक बहुत बड़ा फैसला लिया है.
BCCI सचिव जय शाह की ओर से बताया गया है कि पहले दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों के लिए साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हार्षित राणा को भी टीमें शामिल किया गया है। ये खिलाड़ी संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह लेंगे.खबरों के मुताबिक ये तीनों खिलाड़ी पूरी टीम के साथ पहले भारत आएंगे और इसके बाद हरारे के लिए सीरीज खेलने रवाना हो जाएंगे.
🚨 NEWS 🚨
Sai Sudharsan, Jitesh Sharma and Harshit Rana added to India’s squad for first two T20Is against Zimbabwe.
Full Details 🔽 #TeamIndia | #ZIMvINDhttps://t.co/ezEefD23D3
— BCCI (@BCCI) July 2, 2024
फ़िलहाल अभी भारतीय टीम इंटरनेशनल सीरीज के लिए रवाना हो चुकी है जिसमे कप्तान शुभमन गिल शामिल नहीं है. जी हाँ सूत्रों के मुताबिक, शुभमन गिल अभी यूएस में हैं और वही से सीधे वे टीम के साथ जुड़ जाएंगे.तो वहीं बात करें टीम के कप्तान के बाद कोच कि तो राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद, अभी तक BCCI ने नए हेड कोच की अनाउंसमेंट नहीं किया है.जिसके कारण BCCI ने इंटरनेशनल सीरीज खेलने जा रही भारतीय टीम के लिए टीम हेड की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण को दी है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने वाली भारतीय टीम
1. शुभमन गिल (कप्तान)
2. रुतुराज गायकवाड़
3. अभिषेक शर्मा
4. रिंकू सिंह
5. ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर)
6. रियान पराग
7. वाशिंगटन सुंदर
8. रवि बिश्नोई
9. आवेश खान
10.खलील अहमद
11. मुकेश कुमार
12. तुषार देशपांडे
13. साई सुदर्शन
14. जितेश शर्मा (विकेट कीपर)
15. हर्षित राणा