न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Terrorist Attack Akhnoor: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आयी है जहां अखनूर में सेना के काफिले पर कुछ आतंकियों ने गोलाबारी की है जिसके बाद से ही इलाके में काफी तनाव का माहौल छाया हुआ है. वहीं अब इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी करने वाले आतंकियों की संख्या 3-4 बताई गयी है और बताया जा रहा है कि वे सभी स्थानीय मंदिर के आसपास ही छिप रखें हैं. इसके अलावा मुठभेड़ में एक आतंकी के ढेर होने की भी खबर सामने आ रही है.
हमले के बाद इलाके में घेराबंदी
जम्मू-कश्मीर की पुलिस, भारतीय सेना व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीमों ने इस आतंकवादी गतिविधि को मध्यनजर रखते हुए व्यापक तलाशी अभियान अब शुरू कर दिया है. इलाके में सुरक्षा को और भी ज्यादा मजबूत कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, अखनूर के बटाल गांव के शिव मंदिर के पास यह (Terrorist Attack Akhnoor) घटना हुई है. जिसके बाद से ही 32 फील्ड रेजिमेंट ने इस पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है साथ ही तलाशी अभियान भी जारी है.
लगातार घुसपैठ से सुरक्षा को खतरा
आपको बता दें कि 20 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर में एक आतंकवादी हमला हुआ था जिसकी जांच के समय खुफिया जानकारी की कमी व नियंत्रण रेखा (LoC) पर बीते एक साल से निगरानी व्यवस्था को चकमा देकर इलाके में घुसपैठ (Terrorist Attack Akhnoor) करने की खबर सामने आई है. रविवार को अधिकारियों ने इस बात की सूचना दी. दरअसल, गगनपूर में जो हमला हुआ था उसमे एक डॉक्टर और बिहार के 2 मजदूरों समेत 7 लोगों की मौत हो गयी थी.
जो हमला जेड-मोड़ सुरंग निर्माण स्थल पर हुआ था उसमे 2 आतंकवादी शामिल थे, जिनमें से एक की पहचान दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के स्थानीय निवासी के तौर पर हुई है, जो कि वर्ष 2023 में एक आतंकवादी समूह में शामिल हुआ था, वहीं दूसरे आतंकी के बारे में ऐसा माना जाता है कि वो पाकिस्तान से आया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस तथा भारतीय सेना की चिनार कोर के नेतृत्व में हाल के बदलावों को ध्यान में रखते हुए, स्थानीय युवाओं को आतंकवाद (Terrorist Attack Akhnoor) जैसी चीजों में शामिल होने से रोकने के लिए मुखबिर नेटवर्क को बढ़ाने पर नये सिरे से थोड़ा ध्यान दिया जा रहा है.