साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय(Thalapathy Vijay) अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले हैं. कुछ महीने पहले ही थलापति विजय ने अपनी राजनीति के तरफ बढ़ रहे कदम को लेकर बताया था इस दौरान उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी का नाम लॉन्च किया था. इस दौरान ”तमिलगा वेट्री कषगम(TVK)” नाम रखा गया. जिसके बाद कई महीनो बाद आज थालापति विजय अपनी पार्टी का झंडा लॉन्च कर दी है.
दरअसल आज थलापति विजय पने नवनिर्मित राजनीतिक दल का झंडा और चिन्ह जारी कर दी है. आज सुपरस्टार पार्टी के झंडे को पनाईयुर स्थित पार्टी कार्यालय पर फहरायेंगे और साथ ही पार्टी का ध्वज गीत भी जारी किया है. ये सब कार्यक्रम संपन्न होने के बाद थलापति विजय राजनीतिक तैयारियों में जुट जाएंगे.
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: Actor and Tamilaga Vettri Kazhagam (TVK) chief Vijay unveils the party’s flag and symbol today.
(Source: ANI/TVK) pic.twitter.com/J2nk2aRmsR— ANI (@ANI) August 22, 2024
थलापति विजय तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे
सबसे पहले थलापति विजय ने फरवरी में अपने राजनीतिक सफर का एलान किया था उसके बाद आज पार्टी का झंडा और ध्वज गीत भी लॉन्च कर दिए है. उसके बाद सीधे वह 2026 में होने वाला तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamilnadu Assembly Elections) में दस्तक देंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद फरवरी में दी थी. साथ ही आपको बता दें, इस साल हुए विधानसभाचुनाव में सुपरस्टार थलापति विजय किसी भी पार्टी को सपोर्ट नहीं किये थे.