Neeraj Chopra Men’s Javelin Throw Final: जेवलिन थ्रो (Javelin Throw) का फाइनल आज खेला जाने वाला है. भारत के लिए नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) मेडल जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. नीरज ने अपने क्वालीफिकेशन राउंड के दौरान पहली ही कोशिश में 86.65 मीटर भाला फेंककर सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था. पूल ए की लिस्ट में टॉप पर भी रहे थे. नीरज से उम्मीद है कि वो 100 सालों का सूखा खत्म करेंगे और ट्रैक-एंड-फील्ड में भारत को मेडल दिलाने में सफल रहेंगे.
बता दें कि फाइनल में जगह बनाने के लिए सभी थ्रोअर को कम से कम 83.50 मीटर भाला थ्रो करना था. पूल ए में नीरज ने पहले ही कोशिश में 86.65 मीटर भाला थ्रो करके सीधे फाइनल के लिए जगह बना ली थी. दूसरे नंबर पर जर्मनी के जोहानस वेटर (Johannes Vetter) रहे थे जिन्होंने 85.64 मीटर भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. फाइनल में भी जोहानस वेटर से भारत के नीरज को चुनौती मिलने वाली है.