न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
भारत के ऑटो बाजार में 8 सीटर SUV की डिमांड काफी लम्बे समय से तेज़ी के साथ बढ़ रही है। आपको बतादें की Mahindra Marazzo उन कारों में से है जो अपने शानदार लुक्स, एडवांस फीचर्स और बेहतरीन इंजन और बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है।
महिंद्रा Marazzo क्यों है खास?
बतादें की महिंद्रा मरैजो अपने प्रीमियम लुक की वजह से काफी ज्यादा चर्चित है, जिसमे शार्क-प्रेरित डिज़ाइन, LED हेडलैंप इत्यादि चीज़े है जो इसे और आकर्षित बनाती है, इसके साथ ही इसके अंदर कई एडवांस फीचर्स शामिल है जैसे आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल आदि। अब अगर बात करे इसके अगले फीचर की, जो इसे खास बनाता है तो वो है इसका दमदार इंजन, जिसमे है 1.5- लीटर डीजल इंजन, 122 PS की पावर और 300 Nm का टॉर्क। साथ ही इसमें है शानदार माइलेज जो कि है 17-20 किलोमीटर प्रति लीटर। खबर है की इसकी कीमत 13.41 लाख से शुरू होने वाली है। इसके अलावा इसमें अन्य खूबियां मौजूद है जिनकी वजह से इसने लोगों के बीच अपनी डिमांड को बड़ा रखा है।
Toyota Innova से क्यों है महिंद्रा Marazzo बेहतर?
बीते कुछ दिनों से महिंद्रा Marazzo और Toyota Innova के बीच काफी तुलना की जा रही है, जिसमे ये माना जा रहा है की महिंद्रा Marazzo Toyota Innova से सस्ती है, इसके साथ ही इसमें बेहतर माइलेज मिलती है, साथ ही इसके अंदर ज्यादा फीचर्स और एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है, इसके अलावा महिंद्रा Marazzo का डिज़ाइन काफी ज्यादा आधुनिक और आकर्षक करने वाला है, जिसे लेकर लोग इससे और ज्यादा आकर्षित हो रखें हैं।
बतादें की महिंद्रा Marazzo उन लोगों के लिए सही है, जिन्हे प्रीमियम लुक्स, एडवांस फीचर, अच्छे इंजन और शानदार माइलेज, 8 सीटर और कम खर्चे में गाड़ी की तलाश है। इसके अलावा ये Toyota Innova को मात दे सकती है साथ ही भारतीय लोगों और भारतीय ऑटो बाज़ार में अपनी जगह बना सकती है।