न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
बॉलीवुड जगत में IPL और टी20 वर्ल्ड कप के बीच राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही (MR & MRS MAHI)’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो की लोगो को बेहद पसंद आ रहा है। ट्रेलर रिलीज होने बाद सोशल मीडिया पर इसका क्रेज देखने को मिल रहा है।
दरअसल आज करण जौहर (Karan Johar) की अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का ऑफिसियल ट्रेलर जी स्टूडियो पर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में दोनों सेलिब्रिटी क्रिकेटर नजर आ रहे है। इस फिल्म के लिए जान्हवी कपूर को बहुत म्हणत करनी पड़ी थी। खबरों के मुताबिक इस फिल्म के लिए जान्हवी ने 6 महीने की कड़ी ट्रेनिंग ली थी।
इस फिल्म में महेंद्र सिंह धोनी के किरदार में राजकुमार राव और मिसेज महिमा के किरदार में जाह्नवी कपूर ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। लगातार दर्शको का प्यार सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गयी है। मिस्टर एंड मिसेज माही दोनों को फिल्म में अपने सपनों और फर्ज के बीच जूझते हुए देखा जा सकता है। अपनी पत्नी को क्रिकेटर बनने के लिए मिस्टर माही अपने परिवार से भी बगावत कर बैठता है। यहां तक की मार भी खा लेता है।
ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट लोगो में और बढ़ गयी है। वैसे तो करण जोहर की सारी फिल्मे हिट साबित होती है हालांकि अब देखना ये होगा कि ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की ट्रेलर के जैसा ही ये फिल्म भी धमाकेदार होती है या नही। ये फिल्म सिनेमा घरों में इसी साल और इसी महीने यानी 31 मई, 2024 को रिलीज हो रही है।